मां बनना हर महिला के लिए अपने आप में एक अलग अहसास होता है. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सेहत से जुड़ी सावधानी बरतना (Women Health) जरूरी होता है, साथ ही बेबी प्लान करने से पहले भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक (Pregnancy) होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हेल्दी और हैप्पी प्रेग्नेंसी के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि इस दौरान जरा भी लापरवाही मां और बच्चे (Pre-Pregnancy Tests) दोनों के लिए ही खतरनाक हो सकता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लड टेस्ट (Blood Test) के बारे में बता रहे हैं, जिसे हर महिला को कंसीव करने से पहले करा लेनी चाहिए. इससे प्रेग्नेंसी के दौरान मां की पूरी हेल्थ पर निगरानी रखने में भी मदद मिलती है. आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी से पहले कौन से ब्लड टेस्ट (Pre Pregnancy Blood Test) करवाना जरूरी है.
कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट (CBC Test)
बता दें कि इस टेस्ट में ब्लड सेल्स को मापा जाता है. इसमें प्लेटलेट्स काउंट, रेड ब्लड सेल्स (RBC), व्हाइट ब्लड सेल्स (WBC) आदि शामिल हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस टेस्ट को करवाने से प्रेग्नेंसी के दौरान एनीमिया के खतरे से बचा जा सकता है.
यह भी पढे़ं- छोटी-छोटी बीमारियों में लेते हैं Antibiotics? इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान
ब्लड ग्लूकोज टेस्ट (Blood Glucose Test)
इस टेस्ट से ब्लड में ग्लूकोज यानी शुगर की मात्रा चेक की जाती है. इससे डायबिटीज की वजह से प्रेग्नेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन होने की संभावना कम होती है. क्योंकि कई बार होने वाले बच्चे को जन्म से डायबिटीज हो जाती है. हालांकि ऐसा काफी कम मामलों में देखने को मिलता है.
हेपेटाइटिस बी और सी टेस्ट (Hepatitis B And C Test)
हेपेटाइटिस बी और सी का टेस्ट प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीनों में करवाना बहुत ही जरूरी होता है. इसके अलावा यह टेस्ट बेबी प्लान करने से पहले भी एक बार जरूर करवा लेना चाहिए. क्योंकि ये बीमारियां मां से बच्चे में भी हो सकती हैं.
यह भी पढे़ं- छोटी-छोटी बीमारियों में लेते हैं Antibiotics? इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान
थायराइड फंक्शन टेस्ट (Thyroid Function Test)
इसके अलावा हेल्दी और सुरक्षित प्रेग्नेंसी के लिए जरूरी है कि पहले ही थायराइड का टेस्ट करवा लिया जाए. क्योंकि थायराइड की समस्या से प्रेग्नेंसी के दौरान वजन कम होना, जी मिचलाना, पानी की कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (Sexually Transmitted Infections)
इस टेस्ट से एचआईवी और सिफलिस यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बीमारियों का पता लगाया जा सकता है. इससे मां से होने वाले बच्चे में ये संक्रमण फैलने से रोका जा सके. ऐसे में अगर आप भी बेबी प्लान करने की सोच रही हैं तो प्रेग्नेंसी से पहले ये टेस्ट जरूर करा लें.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.