बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी और बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला (Prince Narula) के घर खुशियां आई हैं. बता दें कि युविका ने शनिवार शाम को बेटी को जन्म दिया है. प्रिंस के पिता जोगिंदर नरुला बताया कि हमारे घर बेटी ने जन्म लिया है और हम बहुत खुश हैं. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने साल 2018 में शादी की थी और अब शादी के 6 साल बाद कपल को पेरेंट्स बनने का सुख मिला है. युविका चौधरी बताती हैं कि उन्हें मां बनने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा...
IVF के जरिए 41 की उम्र में मां बनीं Yuvika Chaudhary
युविका ने अपने एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने मां बनने के लिए IVF यानि 'इन विट्रो फर्टिलाइजेशन' का सहारा लिया, क्योंकि वह नैचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं. युविका अपनी IVF की जर्नी अपने फैन्स के साथ में शेयर कर रही थीं, अब उन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है.
उम्र बढ़ने के साथ ही प्रेग्नेंसी में कई तरह के कॉम्प्लिकेशन आते हैं, इसलिए उन्हें रिस्क नहीं लेना था और IVF का सहारा लिया, इसके लिए उन्होंने चार बार एग्स फ़्रीज करवाए. उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि पहले प्रिंस का करियर स्टैब्लिश, इसीलिए हमने फैमिली प्लानिंग को आगे पुश किया. लेकिन जब लगा कि आपकी बॉडी और एज बहुत चीजों में सपोर्ट नहीं करती है, तो हमने एक दुसरे से बात की और फिर IVF के लिए ऑप्ट किया.
IVF क्या है?
महिलाओं के लिए आज के दौर में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) एक बड़ी क्रांति साबित हो रही है, समय के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं इस तकनीक का सहारा ले रही हैं. बता दें कि इस प्रक्रिया में महिला के एग और पुरुष के स्पर्म को मिलाकर भ्रूण बनने तक लैब में रखा जाता है और फिर भ्रूण विकसित होने के बाद इसे महिला के गर्भाशय में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जिससे नैचुरल तरीके से महिलाएं प्रेग्नेंट होती है और नौ महीने बाद बच्चे को जन्म देती हैं.
IVF में कितना आता है खर्च?
बतादें कि देश में आईवीएफ का खर्च 1.5 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक आता है, हालांकि अगर आपको इसके लिए कई बार कोशिशें करनी पड़ती है तो यह खर्च 2 से 5 लाख तक जा सकता है. यानी दूसरी बार भी आईवीएफ लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.