HIV Symptoms: लखनऊ जेल में 36 कैदी HIV पॉजिटिव, अनप्रोटेक्टेड सेक्स ही नहीं, इन कारणों से फैलती है ये बीमारी

Abhay Sharma | Updated:Feb 04, 2024, 09:04 PM IST

HIV Symptoms

लखनऊ की जिला जेल में करीब 36 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं, यहां जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय...

डीएनए हिंदीः  हाल ही में एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ जेल (Lucknow jail) में बंद करीब तीन हजार कैदियों की HIV स्क्रीनिंग कराई थी. अब इसकी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें करीब 36 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं (Prisoners HIV Positive). रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन एक्टिव हो गया है और डॉक्टरों की निगरानी में पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है. बता दें कि एचआईवी यानी ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम में सफेद रक्त कोशिकाओं पर (HIV Positive) हमला करता है और इम्‍युनिटी को इतना कमजोर बना देता है कि शरीर मामूली चोट या बीमारियों से भी आसानी से उबर नहीं पाता है. 

इतना ही नहीं, जब एचआईवी का सही समय पर इलाज न हो, तो यह अपनी गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है और एड्स का रूप ले लेता है यानी एड्स एचआईवी की लेटर स्टेज है. ऐसे में इसके प्रति सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे फैलती है ये बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण...

कैसे फैलती है ये बीमारी (HIV)

बता दें कि एचआईवी का संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, दूषित इंजेक्शन, नशीली दवाओं के उपयोग या सुइयों को साझा करने और गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान मां से बच्चे में फैल सकता है. ऐसे में इन्हीं बातों का ध्यान रखकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. इसके संक्रमण का असर पूरे शरीर पर हो सकता है, इसलिए इसके लक्षणों पर ध्यान देते रहना बहुत ही जरूरी है.

यह भी पढ़ें : ब्लड सर्कुलेशन बेहतर कर जोड़ों के दर्द-अकड़न से निजात दिलाता है ये तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

इसके अलावा एचआईवी से पीड़ित कई लोगों में पहले कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे इसके विकसित होने का खतरा हो सकता है और जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें इस संक्रमण के होने का खतरा अधिक होता है.

HIV के लक्षण (HIV Symptoms In Hindi)

यह भी पढ़ें : शाकाहारी लोगों में सबसे ज्यादा होती है इस विटामिन की कमी, जानें क्या हैं इसके लक्षण

एचआईवी से बचाव के उपाय (HIV Prevention Tips)

बता दें कि एचआईवी की पहचान होने के बाद इलाज अगर शुरू हो जाए तो मरीज की मौत को टाला जा सकता है और एचआईवी के प्रति चौकन्ना रहकर इसे शरीर में घुसने से बचाया जा सकता है. WHO के मुताबिक एचआईवी असुरक्षित फिजिकल रिलेशन, संक्रमित व्यक्ति के खून से संपर्क, संक्रमित मां के दूध से, प्री-सेमिनल फ्लूड, रेक्टल फ्लूड और वेजाइनल फ्लूड से फैलता है और इससे बचने के लिए हमेशा इन चीजों से बचना चाहिए. इसके अलावा सुरक्षित संबंध, नियमित अंतराल पर एचआईवी की जांच और संक्रमित व्यक्ति के खून से किसी भी तरह से संपर्क को रोक कर एचआईवी से बचा जा सकता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Lucknow jail uttar pradesh news Prisoners HIV Positive uttar pradesh latest news HIV HIV Symptoms HIV Symptoms In Hindi