क्या है Leptospirosis? जिससे जूझ रहे हैं पंजाब के CM Bhagwant Mann 

Written By Abhay Sharma | Updated: Sep 29, 2024, 12:51 PM IST

Punjab CM Bhagwant Mann

पंजाब के CM Bhagwant Mann लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) की चपेट में आ गए हैं. Leptospirosis एक गंभीर इन्फेक्शन होता है और अगर वक्त पर इलाज न हो तो यह जान पर भी बन सकती है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण व कारण क्या हैं?

Punjab CM Bhagwant Mann diagnosed with leptospirosis- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत ठीक नहीं CM Bhagwant Mann Health) है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते बुधवार को अचानक सेहत बिगड़ने के बाद भगवंत मान को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति स्टेबल है और उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा है. 
 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) एक गंभीर इन्फेक्शन होता है और अगर वक्त पर इलाज न हो तो यह जान पर भी बन सकती है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण व कारण क्या हैं?

क्या है Leptospirosis?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लेप्टोस्पायरोसिस एक गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन से होने वाली बीमारी है, जो जीनस नाम के एक बैक्टीरिया से होता है. यह बीमारी जानवरों से इंसानों में फैलता है. बता दें कि इस गंभीर अवस्था होने पर इससे सांस से जुड़ी समस्या हो सकती है और इसके कारण दिल, किड़नी व लिवर भी डैमेज हो सकते हैं, जिससे मरीज की जान तक जा सकती है. 

कैसे होती है ये बीमारी?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बीमारी बैक्टीरिया वाले जानवरों के यूरिन के संपर्क में आने से हो सकता है और इंसान संक्रमित जानवर के लार से कॉन्टेक्ट में आने पर भी प्रभावित हो सकता है. बता दें कि यह बैक्टीरिया जानवरों जैसे- सूअर, कुत्ते, बिल्ली या चूहों तक भी आसानी से पहुंच जाता है. मछली पकड़ने या फिर तैराकी से जुड़े काम करने वाले लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. 

बता दें कि इस बीमारी का रिस्क जानवरों के डॉक्टरों, बूचड़खानों में लगे सफाई कर्मचारियों को भी प्रभावित करता है. खबरों की मानें तो सीएम मान को यह बीमारी अपने पालतू कुत्तों से हुई है.

क्या दिखते हैं इसके लक्षण? 

  • तेज बुखार और सिरदर्द होना
  • ठंड लगना
  • मांसपेशियों में दर्द की समस्या
  • पीलिया
  • आंखें लाल होना
  • पेट में दर्द और उल्टी-दस्त की समस्या
  • स्किन पर लाल दाग होना

ऐसे करें बचाव
इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप दूषित पानी से दूर रहें, जानवरों के यूरिन के संपर्क में न आएं और अगर किसी नदी-झरने में जानवर तैरते हैं या नहाते हैं तो उसमें आप न नहाएं. वरना आप भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.