डीएनए हिंदीः अच्छी सेहत के लिए सब्जी बहुत ही अच्छी होती है. खासकर हरी सब्जियों (Health Benefits Of Green Vegetables) को खाने की सलाह दी जाती है. हरी सब्जियों से शरीर को भरपूर पोषण मिलता है. कई ऐसी सब्जियां भी होती है जिनके बारे कम ही लोगों को पता होता है. ऐसी ही एक सब्जी राम करेला (Ram Karela) है. राम करेला एक पहाड़ी सब्जी है जो उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मिलती है. राम करेला की सब्जी (Ram Karela Vegetable) खाने में स्वादिष्ट होती है साथ ही औषधीय गुणों से भी भरपूर होती है. इसे खाने से शरीर को सभी जरूर पोषक तत्व मिलते हैं और यह कई सारे स्वास्थ्य लाभ (Benefits Of Ram Karela) पहुंचाती है.
रामकरेला सब्जी के फायदे (Health Benefits Of Ram Karela)
ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए
रामकरेला शुगर के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. यह शरीर में इंसुलिन के लेवल को मेंटेन करती है जिससे हाई ब्लड शुगर की प्रॉब्लम नहीं होती है. रामकरेला खाने से डायबिटीज को कंट्रोल में रख सकते हैं. साथ ही टाइप 2 डायबिटीज के खतरे से बचे रह सकते हैं.
ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी यह बहुत ही लाभकारी होती है. इसे खाने से ब्लड प्रेशर सही रहता है. यह कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए भी उपयोगी होती है. यह कोलेस्ट्रॉल को कम कर ब्लड प्रेशर को सही रखती है.
प्रोटीन और विटामिंस का भंडार है ये पानी वाला पौधा, डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल समेत इन 5 बीमारियों को करता है कंट्रोल
मोटापे के लिए
वेट लॉस के लिए भी रामकरेला अच्छा होता है. यह फाइबर से भरपूर होती है. यह भूख को कंट्रोल करने में मदद करती है जिससे वजन कम कर सकते हैं. इस सब्जी को खाने से बार-बार भूख नहीं लगत है. रामकरेला खाने से वजन को कम कर आसानी से मोटापे को कम कर सकते हैं.
रामकरेला सब्जी के अन्य फायदे
- खून की कमी को दूर करने के लिए भी रामकरेला फायदेमंद होता है.
- यह गर्म होती है इसे सर्दियों में खाने से फायदा मिलता है. यह शरीर को गर्म रखने में मदद करती है.
- यह खून को साफ करती है जिससे कील-मुहांसों को दूर कर स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा पा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.