तेजी से पैर पसार रहा ये खतरनाक Virus, चपेट में आने वाले 100 में से 90 की चली जाती है जान

Abhay Sharma | Updated:Oct 01, 2024, 12:27 PM IST

Marburg Virus Outbreak

कोरोना, इबोला और मंकीपॉक्स जैसे खतरनाक वायरस के बाद अब दुनियाभर में एक और जानलेवा वायरस का खतरा मंडरा रहा है. चिंता की बात यह है कि इससे संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा है...

कोरोना, इबोला और मंकीपॉक्स जैसे खतरनाक वायरस के बाद अब दुनियाभर में एक और जानलेवा वायरस का खतरा मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवांडा (Rwanda) में इस बीमारी का नया दौर शुरू हो गया, जिसके कारण 6 लोगों की जान जा चुकी है. रवांडा के हेल्थ मिनिस्टर (Rwanda Health Minister) ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस बीमारी से 20 लोग संक्रमित हैं और कम से कम 200 लोगों के संक्रमित लोगों के संपर्क में आने का अंदेशा है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह उसी कुल का वायरस है जिस कुल का इबोला (Ebola Virus) है. ऐसे में रवांडा के हेल्थ मिनिस्टर ने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमित लोगों के फिजिकल कॉन्टेक्ट में न (Virus Outbreak) आएं और बीमारी पर काबू पाने के लिए लोगों की मदद करें. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये वायरस और इसके लक्षण क्या हैं...   

मारबर्ग वायरस (Marburg Virus)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक मारबर्ग तेजी से संक्रमित करने वाला एक ऐसा (Marburg Virus Outbreak) वायरस है, जिसमें बुखार और ब्लीडिंग के साथ ही इंसान जान जा सकती है. इतना ही नहीं किसी एक व्यक्ति में जब यह वायरस फैलता  है तो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे को भी यह बीमारी हो सकती है.

इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के फ्लूड या कटे हुई स्किन, ब्लड, आदि के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैल सकता है. सीधे तौर पर कहें तो अगर संक्रमित मरीज से फ्लूड या फिर खून कहीं गिर जाता है, तो इसके संपर्क में आने से भी यह गंभीर बीमारी हो सकती है.

अधिक है मृत्यु दर 
मारबर्ग वायरस से होने वाला संक्रमण बहुत ही गंभीर है और इससे संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर भी बहुत अधिक है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके संक्रमण से होने वाला मृत्यु दर 88 से 90 प्रतिशत है. यानी अगर 100 व्यक्ति मारबर्ग वायरस से संक्रमित हैं तो ऐसी स्थिति में इस वायरस से संक्रमित 88 से 90 लोगों की मृत्यु हो सकती है. 

क्या दिखते हैं इसके लक्षण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस वायरस से संक्रमित मरीजों में 2 दिन से 3 सप्ताह के बीच लक्षण नजर दिखने लगते, जिसमें तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द के साथ-साथ बेचैनी शामिल है. वहीं तीसरे दिन से रोगी को पेट में दर्द, मरोड़, मतली और उल्टी जैसे लक्षण दिखते हैं. 

इसके अलावा एक हफ्ते बाद मरीज के शरीर से गंभीर रक्तस्राव हो सकता है और कई बार गंभीर मामलों में नाक, मसूड़ों और योनि से रक्तस्राव हो सकता है. ऐसे में इन लक्षणों के शुरू होने के लगभग 8 से 9 दिन बाद मौत हो सकती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Marburg virus Marburg Virus Outbreak Rwanda Marburg Virus In Rwanda Health News