Shaking Hands Causes: हाथ पैर कांपने की वजह हो सकती हैं ये 5 बीमारियां, लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

Written By नितिन शर्मा | Updated: Jul 27, 2024, 07:34 AM IST

कुछ लोगों के एक उम्र से पहले ही हाथ और पैरों में कंपन होने लगता है. इसके पीछे की वजह वह कमजोरी समझते हैं, लेकिन यह सिर्फ कमजोरी नहीं, बल्कि बीमारियों का संकेत है, जिसे अनदेखी करना भारी बन सकता है.

Hands Shaking Problem: आप ने अक्सर बुजुर्गों के हाथ या पैर कांपते हुए देखे होंगे, कई बार यह लक्षण युवा और बच्चों में भी दिखाई देने लगते हैं, जिसे ट्रेमर कहते हैं. यह सिर्फ एक कमजोरी नहीं है, बल्कि कई गंभीर बीमारियां का लक्षण और संकेत है, जिस पर समय रहते ध्यान न देना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. यह समस्या धीरे धीरे बढ़ने लगती है, जो किसी भी व्यक्ति के लिए भारी पड़ती है. अगर आप या आपके पास कोई भी हाथ कांपने की समस्या से परेशान हैं तो आइए जानते हैं कैसे करें इसके पीछे छिपी बीमारियों की पहचान...

एसेंशियल ट्रेमर

हाथ में कंपन की वजह कई सारी हो सकती है. इनमें आवश्यकता ट्रेमर सबसे आम है. यह एक उम्र के बाद ज्यादातर बुजुर्गों में दिखाई देती है. इसमें व्यक्ति के हाथ से लेकर सिर या आवाज में कंपन आ जाता है. इसे एसेंशियल ट्रेमर कहा जाता है. वैसे तो किसी भी उम्र में हो सकता है. यह समय के साथ बढ़ता जाता है. हालांकि अगर आप ने समय पर ही ध्यान देकर इसका इलाज शुरू कर दिया तो इसे रोका जा सकता है. 

पार्किंसन 

जब भी हाथ में कंपन की बात आती है तो ज्यादातर लोग इसे पार्किंसन समझते हैं. पार्किंसन न्यूरोलॉजिकल बीमारी है. इसमें हाथ पैरों के साथ ही शरीर के दुसरे अंग भी कांपने लगते हैं. समय के साथ यह कंपन इतनी ज्यादा बढ़ जाता है कि व्यक्ति से कुछ भी पकड़ा नहीं जाता. इसके लक्षणों के आधार पर इसकी पहचान कर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. ताकि इसे समय रहते रोका जा सके. 

तनाव और चिंता भी वजह

कई मामलों में बहुत ज्यादा तनाव और चिंता भी हाथ और पैरों के कांपने की वजह बन जाती है. इसकी वजह बहुत अधिक तनाव लेने पर हमारी मांसपेशियों से लेकर नसें प्रभावित होती है. इसकी वजह से व्यक्ति गुस्से या बहुत ज्यादा परेशानी में कांपने लगता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए योग, मेडिटेशन और एक्सरसाइज जरूर करें. 

थायरॉइड की समस्या

हाइपरथायरॉइडिज्म में थायरॉइड बहुत ज्यादा मात्रा में ग्लैंड हार्मोन बनाता है. इससे हाथ कांपने लगते हैं. ऐसी स्थिति में एनर्जी का लेवल बढ़ जाता है. इसकी वजह से ही दिल की धड़कन तेज होने लगती है. व्यक्ति का वजन कम और हाथ में कंपन पैदा हो जाती है. ऐसी समस्या होने पर डॉक्टर का परामर्श जल्द से जल्द लेना चाहिए. अन्यथा यह दूसरी गंभीर बीमारियों में बदल जाती है. 

बहुत ज्यादा शराब और नशा

कुछ लोगों में हाथ पैर कांपने की समस्या बहुक ज्यादा शराब, ड्रग्स या फिर दवाओं के साइड इफेक्ट से हो जाती है. इसके चलते हाथ कांपने लगते हैं. ऐसी स्थिति में शराब पीना तुरंत बंद कर डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.