Sign of Iron Deficiency: स्किन से लेकर बालों तक की हालत बता देगी कम हो रहा शरीर में आयरन

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jul 25, 2022, 02:47 PM IST

आयरन का होता होता है खतरनाक

Symptoms Of Iron Deficiency: बॉडी को हेल्‍दी, एक्टिव और एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए जरूरी है कि शरीर में हर तरह के विटामिन और मिनरल्‍स संतुलित मात्रा में हों लेकिन कई बार शरीर में सबसे ज्‍यादा कमी आयरन की होती है और इसका पता तब चलता है जब ये बहुत कम हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं कि इसकी कमी के संकेत शरीर न देता हो.

डीएनए हिंदी: स्किन से लेकर बालों तक से आयरन की कमी का संकेत (Sign Of Iron Deficiency) मिल रहा होता है. आयरन की कमी दुनिया भर में सबसे आम बीमारियों में गिनी जाती है. आयरन की कमी से शारीरिक ही नहीं, मानसिक प्रभाव भी पड़ता है. आयरन की कमी का असर मस्‍तष्कि से लेकर आंखों और बाल तक में नजर आता है. 

लंबे समय तक अगर आयरन की कमी बनी रहे तो इससे हीमोग्लोबिन का स्‍तर गिरने लगता है और ये जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि समय रहते आयरन की कमी के संकेतों को पहचान लिया जाए. 

यह भी पढ़ें: Blood Sugar Facts : उम्र के अनुसार बदलती है शुगर की रेंज, जानिए प्री-डायबिटीज का संकेत

ये हैं आयरन की कमी के लक्षण

  • ड्राई हेयर और बालों का झड़ना
  • टूटते और पीले नाखून
  • अनिद्रा
  • चिड़चिड़ापन
  • पेल पिंक या पीली आंखें
  • ड्राई और खुजली वाली त्वचा
  • भूख की कमी
  • आंखों में नींद से बनी रहना या भारीपन 
  • सिरदर्द 

यह भी पढ़ें: Anemia: खून की कमी की चेतवानी हैं ये 6 समस्‍याएं, एनीमिया से बचना है तो रोज खाएं ये चीजें
 

इन चीजों को खाने से बढ़ेगा शरीर में आयरन
चुकंदर, पालक, अनार, तुलसी, अंडा, रेड मीट, खजूर, किशमिश आद‍ि अपने भोजन में बढ़ा दें. वहीं, चाय और कॉफी को कम से कम लें क्‍योंकि ये ऑयरन को खून में अवशोषित नहीं होने देते. विटामिन सी युक्‍ती चीजें अधिक से अधिक लें क्‍योंकि ये आयरन को अवशोधित करने में मददगार होते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर