Frequent Urination Causes: सर्दियों में बार-बार आ रहा है यूरिन? नाॅर्मल नहीं, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

Abhay Sharma | Updated:Jan 22, 2024, 05:15 PM IST

Frequent Urination Causes

Frequent Urination Causes: बार-बार पेशाब आना कई अलग-अलग स्थितियों के कारण या बीमारियों की वजह से हो सकता है. ऐसे में इस समस्या को भूलकर भी हल्के में न लें..

डीएनए हिंदी: सर्दी के मौसम में अक्सर कई लोगों को बार-बार या जल्दी-जल्दी पेशाब आने की शिकायत होती है, जबकि इस मौसम में लोग पानी कम ही पीते हैं. ऐसे में इस मौसम (Frequent Urination Causes) में बार-बार यूरिन की वजह से दिनभर बाथरूम के कई चक्कर लगाना काफी परेशान करने वाला होता है. आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में बार-बार पेशाब आना किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में (Urine Problem) इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि समय रहते इसके कारण की पहचान कर इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. बता दें कि बार-बार पेशाब आना कई अलग-अलग स्थितियों के कारण या बीमारियों की वजह से हो सकता है. आज हमारा यह लेख इसी विषय पर है. तो आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हो सकता है... 

इन कारणों से आता है बार-बार पेशाब

यूरिनल ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण

यूरिनल ट्रैक्ट इन्फेक्शन यानी यूटीआई के कारण आपको अधिक बार पेशाब आ सकती है. बता दें कि यूटीआई तब होता है जब आपके मूत्र पथ के अंगों में संक्रमण होता है और यह एक आम समस्या है. वास्तव में 60 फिसदी तक महिलाएं अपने जीवनकाल में किसी न किसी समय यूटीआई से पीड़ित होने की रिपोर्ट करती हैं.

यह भी पढ़ें : अनिद्रा, गठिया और खराब पाचन समेत इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है जायफल, ऐसे करें इस्तेमाल   

डायबिटीज के कारण

बता दें कि जब आपका शरीर ग्लूकोज को तोड़ने के लिए इंसुलिन का उपयोग नहीं कर पाता है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए अधिक पेशाब बनाता है. बता दें कि इससे आपको अधिक पेशाब आ सकता है और बार-बार पेशाब करना पड़ सकता है. 

गर्भावस्था के दौरान 

गर्भावस्था में बार-बार पेशाब आना आम बात है और प्रारंभिक गर्भावस्था में, हार्मोनल परिवर्तन के कारण आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा हो सकती है. इसके अलावा बार-बार पेशाब आना गर्भावस्था के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है. 

अपेंडिसाइटिस के कारण

इसके अलावा अपेंडिसाइटिस के कारण आपको बार-बार पेशाब आ सकता है. बता दें कि अपेंडिक्स के कारण, इसकी सूजन आपके मूत्रवाहिनी या मूत्राशय में जलन पैदा कर सकती है और इससे आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.

कब्ज के कारण

वहीं कभी-कभी कब्ज के कारण बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है. अगर आप एक सप्ताह में तीन से कम बार मल त्याग करते हैं तो आपको कब्ज हो सकता है और  इससे मल के साथ मलाशय में सूजन आ सकती है. बता दें कि बढ़ा हुआ मलाशय मूत्राशय को भरने के लिए कम जगह छोड़ता है और बार-बार पेशाब करने की इच्छा पैदा होती है.

यह भी पढ़ें : बाल झड़ने पर सिर पर दिखाई देने लगे हैं गोल-गोल पैच? हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें लक्षण

तो कितनी बार पेशाब जाना है सामान्य?

बता दें कि अधिकांश लोग प्रतिदिन औसतन सात से आठ बार पेशाब करते हैं. अगर आपको इससे अधिक बार पेशाब करने की आवश्यकता महसूस होती है या फिर आप हर घंटे या 30 मिनट के बाद उठ रहे हैं, तो हो सकता है कि आप इनमें से किसी समस्या के शिकार हों. हालांकि, इसे भी कभी कभी सामान्य माना जा सकता है ऐसी स्थिति में जब आप बहुत सारे तरल पदार्थ पी रहे हैं या कुछ दवाएं ले रहे हैं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

frequent urination Causes Frequent Urination Symptoms urine problem Sign Of Frequent Urination Bar Bar Urine Aana