डीएनए हिंदीः कैंसर में बॉडी के किसी भी हिस्से में ट्यूमर सेल्स की अनकंट्रोल्ड ग्रोथ सिर्फ एक बॉडी पार्ट के लिए ही नहीं बल्कि पूरे शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. कैंसर (Cancer) के कई प्रकार सिर्फ महिलाओं में देखने को मिलते हैं.
महिलाओं में ओवरीज, कोख या वेजाइना जैसे फीमेल रिप्रोडक्टिव पार्ट्स में कैंसर की समस्या बहुत ही गंभीर होती है. इस तरह के गायनेकोलॉजिकल कैंसर (Gynaecology Cancer) से कई समस्याएं होती है. जल्द ही इस समस्या का पता लगाकर इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए.
दवाइयों और ट्रीटमेंट (Medicine And Treatment) से इन परेशानियों को कम किया जा सकता है. सभी गायनेकोलॉजिकल (Gynaecology) कैंसर में ब्लीडिंग की समस्या होती है. वेजाइन से किसी भी तरह की ब्लीडिंग को इग्नोर नहीं करना चाहिए. कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
गायनेकोलॉजिकल कैंसर के सामान्य लक्षण (Gynaecology Symptoms)
- बार-बार टॉयलेट जाने की समस्या भी इस गंभीर बीमारी के लक्षणों में से एक है. अगर आपको ऐसे लक्षण देखने को मिलते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. हालांकि यह अन्य परेशानियों के लक्षण भी हो सकते हैं.
- वेजाइन या रिप्रोडक्टिव पार्ट्स में खुजली और जलन भी सेंसटिवीटी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
- सेक्स के समय या बाद में ज्यादा दर्द होना भी इस बीमारी का संकेत है. अगर आपको ऐसी समस्या होती है तो आवश्यक टेस्ट करा लेने चाहिए.
- खाना खाने में दिक्कत, पेट जल्दी भर जाना और भूख कम लगने जैसी समस्या भी गायनेकोलॉजिकल कैंसर की ओर इशारा करती है.
- पेट के निचले हिस्से यानि पेडू या पेल्विस के आस-पास दर्द होना भी कैंसर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. बार-बार ऐसी समस्या होने पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Covid Organ damage attack: कोरोना फेफड़ों सहित इन 6 अंगों को कर रहा डैमेज, इन लक्षणों पर रखें नजर
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर