Ovarian Cancer: क्या है ओवेरियन कैंसर? महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा, जानें लक्षण

Abhay Sharma | Updated:Jan 11, 2024, 08:03 AM IST

Ovarian Cancer Symptoms

Ovarian Cancer Symptoms: ओवेरियन कैंसर भारत सहित दुनियाभर की महिलाओं में बढ़ता गंभीर खतरा है और इसे लेकर सभी महिलाओं को अलर्ट रहने की जरूरत है..

डीएनए हिंदीः पिछले कुछ समय से लाइफस्टाइल और आहार में गड़बड़ी के कारण महिलाओं में कई प्रकार के कैंसर के मामले बढ़े हैं. इनमें से स्तन कैंसर, सर्वाइकल और ओवेरियन कैंसर एक है. बता दें कि ओवेरियन कैंसर भारत सहित दुनियाभर की महिलाओं में बढ़ता गंभीर खतरा है (Ovarian Cancer) और इसे लेकर सभी महिलाओं को अलर्ट रहने की जरूरत है. चिंताजनक बात यह है कि ओवेरियन कैंसर के लास्‍ट स्‍टेज पर इसके लक्षण नजर आते हैं. ऐसे में अक्सर इस कैंसर का पता तब चलता है जब यह पेल्विस और पेट में फैल जाता है. ऐसे में कुछ शुरुआती लक्षणों पर बारीकी से ध्यान देकर इस गंभीर समस्या से बचा जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको (Ovarian Cancer Symptoms) इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ओवेरियन कैंसर या अंडाशय का कैंसर क्या होता है और इसके लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं...

ओवेरियन कैंसर क्या है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ अंडाशय में किसी भी तरह के कैंसर का विकास ही ओवेरियन कैंसर है और ओवेरियन कैंसर अधिकत्तर अंडाशय की बाहरी परत से पैदा होता है. बता दें कि सबसे आम तरह के ओवेरियन कैंसर को एपिथेलियल ओवेरियन कैंसर (ईओसी) कहा जाता है. ओवेरियन कैंसर का अक्सर तब तक पता नहीं चलता, जब तक कि यह कमर और पेट के भीतर तक नहीं फैल जाता. 

ओवेरियन कैंसर के लक्षण क्या हैं

शुरुआती लक्षण 

कैंसर जब बढ़ जाता है ये रोग तब होते हैं ये लक्षण-

ओवेरियन कैंसर को रोकने के उपाय 

ब्रेस्टफीडिंग 

जब कोई महिला ब्रेस्टफीडिंग कराती है तो ओवेरियन और फैलोपियन ट्यूब के कैंसर का खतरा कम हो जाता है.

गर्भावस्था 

जिन महिलाओं को अधिक समय तक गर्भधारण रहता है उन्हें भी ओवेरियन और फैलोपियन ट्यूब कैंसर का जोखिम कम होता है.

सर्जरी 

जिन महिलाओं को हिस्टरेक्टोमी या ट्यूबल लाइगेशन हो चुका हो उनको भी इस कैंसर का खतरा काफी कम ही होता है.

लाइफस्टाइल 

इसके अलावा फलों और सब्जियों का अधिक सेवन, नियमित रूप से व्यायाम, धूम्रपान और शराब से दूरी अच्छी सेहत की निशानी है और इससे कैंसर का खतरा भी कम रहता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ovarian cancer ovarian cancer symptoms ovarian cancer treatment Ovarian Cancer Ke Lakshan