Winter Skin Problems: ठंड में बढ़ जाता है स्किन से जुड़ी इस गंभीर बीमारी का खतरा, ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं अलर्ट

Abhay Sharma | Updated:Dec 11, 2023, 12:13 PM IST

ठंड में बढ़ जाता है स्किन से जुड़ी इस गंभीर का खतरा, अनदेखा करना पड़ेगा भारी

Skin Psoriasis Symptoms: ठंड के मौसम में स्किन सोरायसिस का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में अगर आपको ये लक्षण नजर आएं तो सावधान हो जाएं.

डीएनए हिंदी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इन्हीं में से एक है स्किन सोरायसिस. त्वचा संबंधी ये बीमारी ठंड के (Skin Psoriasis) मौसम में अधिक परेशान करती है. इसकी वजह से मरीज के शरीर के अलग अलग अंगों पर पपड़ीदार लाल पैचेस या फिर लाल रंग के दाग-धब्बे आने लगते हैं. बता दें कि ये पैचेस सोरायसिस (Winter Skin Problems) का शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में ठंड के मौसम में अगर आपको भी ये लक्षण नजर आएं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि समय रहते अगर इसके लक्षणों की पहचान कर इसका इलाज शुरू कर दिया जाए, तो इस (Skin Problems) बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में साथ ही जानेंगे इसके लक्षण क्या हैं, ताकि समय रहते आप इसका सही इस्तेमाल कर सकें... 

स्किन सोरायसिस के लक्षण 

ये दिमागी बीमारी रोक देती है बच्चे का विकास, चलने-फिरने, बैलेंस बनाने में होती है दिक्कत

स्किन सोरायसिस के कारण क्या हैं
 
बता दें कि बहुत ज़्यादा स्ट्रेस लेने, गलत खान-पान और स्किन की देखभाल न करने की वजह से व्यक्ति को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, ये बीमारी जेनेटिक भी हो सकती है और अगर आपके परिवार में से किसी को सोरायसिस हुआ है तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. 

इन अंगों को करता है प्रभावित 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोरायसिस ज़्यादातर स्कैल्प, कान के आसपास, माथे, घुटनों, कोहनी और पीठ के निचले हिस्से पर होता है और कई बार लोगों के स्कैल्प पर सोरायसिस होता है. कई लोग इसे फुंसी समझकर अनदेखा कर देते हैं. ऐसे में अगर सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या आपकी पूरी बॉडी में फ़ैल सकती है.

कभी हाई नहीं होगा ब्लड शुगर अगर खाने के साथ खाएंगे ये चीज, डायबिटीज कंट्रोल का सबसे बेस्ट है ये तरीका

ऐसे करें बचाव

इस समस्या को खत्म करने के लिए अपनी स्किन की ठीक तरह से देखभाल करें और अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें. इसके अलावा ज़्यादा पानी पिएं और साथ ही चावल के पानी और ओटमील को अपनी डाइट में शामिल करें. इसके अलावा अगर ये समस्या हो जाए तो इसे कम करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बता दें कि नारियल का तेल एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं. इसके बावजूद भी अगर यह कम नहीं हो रहा तो अपना बेहतरीन देखभाल और रेगुलर चेकअप करें. इसके अलावा आप इसे ओमेगा 369 कैप्सूल की मदद से कम कर सकते हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में कोई भी दवा खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Skin Disorder Skin Psoriasis Skin Psoriasis Symptoms Skin Psoriasis Treatment Skin Psoriasi Health News Skin Psoriasi In Winter Winter Skin problems Winter Skin desies What Is Skin Psoriasi Health News Hindi Health News health tips