Skin Cancer Signs: त्वचा में अचानक होने वाले इन बदलाव को न करें अनदेखा, इस तरह के लक्षण हो सकते हैं स्किन कैंसर के संकेत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2023, 10:10 AM IST

कैंसर उन घातक बीमारियों में से एक है, जिसका नाम सुनते इसे ग्रस्त शख्स सहम जाता है. कैंसर मुंह से लेकर पेट, गले और स्किन तक का हो सकता है. हालांकि इसके कुछ लक्षण समय रहते दिखाई दे जाते हैं, जिनकी पहचान कर आप डॉक्टर से परामर्श लेकर इसे क्योर कर सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: (Skin Cancer Sign And Symptoms) स्किन शरीर का सबसे नाजुक और मुलायम हिस्सा होता है. सूरज की किरणों से लेकर धुल या मिट्टी भी स्किन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. हर साल लाखों लोग स्किन कैंसर से पीड़ित होते हैं. वहीं आंकड़ों की मानें तो कैंसर के पीड़ितों में हर तीसरा मरीज स्किन कैंसर से ग्रस्त होता है. यही वजह है कि मई माह को त्वचा कैंसर जागरूकता अभिनयान के रूप में मनाया जाता है. इसके लक्षणों और वजहों को जानकर समय रहते ही स्किन कैंसर की पहचान कर बचा जा सकता है. 

क्या है स्किन कैंसर 

स्किन कैंसर एक ऐसी स्थिति है, जब एपिडर्मिस में असामान्य सेल्स कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं. यह स्किन की सबसे बाहरी परत है. यह म्यूटेशन को ट्रिगर कर देती है. यह डीएनए डैमेज की वजह से होता है. म्यूटेशन की वजह से स्किन सेल्स तेजी से बढ़ जाते हैं. ये ट्यूमर का खतरा बढ़ा देते हैं. 

तीन तरह के होते हैं स्किन कैंसर

मुख्य रूप से स्किन कैंसर तीन तरह के होते हैं. इनमें बेसल सेल कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, मेलेनोमा और मेर्केल सेल कार्सिनोमा शामिल हैं. 

ये होते हैं स्किन कैंसर के संभावित लक्षण

-स्किन पर किसी भी पुराने दाग या धब्बे के रंग या आकार में बदलाव होना. ये बदलाव बहुत अलग हो सकते हैं. 

-स्किन पर किसी नए स्पॉट का बनना

-शरीर में किसी भी एक जगह पर लगातार खुजली या दर्द होना

-स्किन पर किसी के घाव का महीनों तक पूरी तरह से ठीक न होना

-स्किन पर लाल या फिर किसी मस्से जैसे निशान का तेजी से बढ़ते जाना

-आंखों से लेरक गर्दन और माथे के आसपास जलन होना

स्किन कैंसर की वजह

स्किन कैंसर के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें दो मुख्य वजह हैं. एक सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें और दूसरा यूवी टैनिंग बेड का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल.  हालांकि समय रहते इस कैंसर का पता लगने पर परामर्श से इसे ठीक किया जा सकता है. इसके लक्षण भी जल्द ही दिखाई दे जाते हैं, जिन्हें पहचानकर डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं. इसे समय रहते पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

skin cancer symptoms skin cancer Skin cancer Causes