आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अन्य कई वजहों के कारण अधिकांश लोगों को देर रात तक जगने की आदत पड़ गई है, इस गलत आदत के कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो अपनी ये आदत तुरंत बदल लें. क्योंकि आपकी इस आदत का सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इससे स्ट्रेस से लेकर, पाचन से जुड़ी गड़बड़ी, मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर (Mental Health) जैसे एंग्जायटी, डिप्रेशन और बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorders) जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि देर से सोने के कारण आपको किन बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है..
देर रात सोने के क्या हैं नुकसान
-बता दें कि आधी रात के बाद नियमित रूप से सोने से शरीर की सर्कैडियन रिदम बिगड़ जाती है और इसका नुकसान ये होता है कि हमारे हॉर्मोनल सिस्टम अच्छे से काम नहीं करता, इतना ही नहीं इससे पाचन के साथ-साथ शरीर के तापमान में बदलाव होने लगता है.
यह भी पढ़ें : सुबह सोकर उठने पर फूला-फूला नजर आता है चेहरा? इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत
- इसके अलावा लंबे समय तक अगर आप देर सोने वाले इस रूटीन को फॉलो करते हैं तो इससे चीजों पर फोकस करने में समस्या आती है. इतना ही नहीं इसके कारण कुछ भी याद रखने में और मेंटल अलर्टनेस में कठिनाई हो सकती है.
- देर रात की नींद कोर्टिसोल जैसे स्ट्रेस हार्मोन से जुड़ी हुई है. इससे स्ट्रेस, एंग्जायटी और वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है.
- वहीं जो लोग लगातार नींद की कमी से हमारा इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है. ऐसे में इससे शरीर बीमारियों और संक्रमणों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाता है.
यह भी पढ़ें : शाकाहारी लोगों में सबसे ज्यादा होती है इस विटामिन की कमी, जानें क्या हैं इसके लक्षण
- इसके अलावा आधी रात के बाद सोने से मेटाबोलिज्म भी बाधित होता है. ऐसे में इससे संभावित रूप से वजन बढ़ सकता है और इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है. साथ ही इससे पाचन संबंधी मुश्किलें आ सकती हैं.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.