क्या है Viral Respiratory Infection? जिसकी चपेट में आ गए साउथ सुपरस्टार Mohanlal

Abhay Sharma | Updated:Aug 19, 2024, 11:55 AM IST

South Actor Mohanlal

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्टर को Viral Respiratory Infection हुआ है.

साउथ फिल्म (South Film) इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्टर की बिगड़ी तबीयत (Actor Mohanlal) के बारे में जानकर उनके हजारों फैंस चिंता में आ गए. बता दें कि 64 साल के अभिनेता अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में एडमिट है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को सांस लेने (Breathing Problems) में तकलीफ हुई और साथ ही तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत भी थी. ऑफिशियल मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (Viral Respiratory Infection) हुआ है. 

क्या है Viral Respiratory Infection? 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेस्पिरेटरी इंफेक्शन सांस से संबंधी संक्रमण है, जो एक तरह का गंभीर इंफेक्शन माना जाता है. इस स्थिति में पहले नाक प्रभावित होती है और फिर फेफड़े. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर इंफेक्शन कंट्रोल में न आने पर यह पूरे रेस्पिरेटरी सिस्टम को अपनी गिरफ्त में ले लेता है. यह इंफेक्शन वायरल से शुरू होता है. बता दें कि रेस्पिरेटरी इंफेक्शन दो तरह के होते हैं, पहला अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन और दूसरा लोअर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन. 


यह भी पढ़ें: Lunch में खा लें ये स्पेशल चटनी, शाम तक High Blood Sugar हो जाएगा डाउन


क्या दिखते हैं इसके लक्षण 

इसके अलावा कई लोगों को इस स्थिति में सांस की बदबू, बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों में खुजली की शिकायत भी हो सकती है.

क्या हैं बचाव के उपाय

इसके इलाज में डाॅक्टर आमतौर पर एंटीबायोटिक का कोर्स देते हैं, इससे बचाव के लिए हेल्दी डाइट लेनी चाह‍िए. डाइट में खासकर विटामिन सी शामिल करना चाहिए, जो आपकी इम्‍यून‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग करे. बता दें कि यह इंफेक्‍शन एक दूसरे में फैलता है। इसल‍िए जब भी पब्लिक प्लेस से आएं तो अपने हाथ को अच्छी तरह से धोएं. इसके अलावा छींकते समय मुंह पर रुमाल या हाथ रखें और जब भी संक्रम‍ित एरिया में जाएं तो चेहरे और आंख पर हाथ लगाने से बचें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral Respiratory Infection Mohanlal South Superstar Mohanlal South Film Industry South Film Health News DNA Snips