Harmful Cream: इस क्रीम को स्किन पर तो नहीं लगा रहे आप? डॉक्टर्स ने छेड़ी है इसके खिलाफ मुहिम

ऋतु सिंह | Updated:Nov 02, 2022, 10:35 AM IST

Harmful Cream: इस क्रीम को स्किन पर तो नहीं लगा रहे आप?  डॉक्टर्स ने छेड़ी है इसके खिलाफ मुहीम
 

अगर आप एक खास तरह की क्रीम स्किन पर लगा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें क्योंकि ये इंफेक्शन या दाग ही नहीं कई गंभीर बीमारियों की वजह है.

डीएनए हिंदीः यहां आपको ऐसी क्रीम के बारे में बता रहे हैं जो कुछ खास ब्यूटी और मेडिकेटेड क्रीम (Beauty and Medicated Cream) का हिस्सा है. इसके हानिकारक प्रभाव के कारण ही दिल्ली स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों (Docters of Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) ने इसके ओवर द काउंटर बिक्री (Over The Counter Sale) न होने देने के लिए मुहीम छेड़ी है.

बता दें कि ये क्रीम बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा की दुकानों से ही मिल जाती हैं और अमूमन हर घर में पक्का होती हैं. दाद, खाज और खुजली ही नहीं गोरा बनाने वाली कई क्रीम में स्टेरॉयड का इस्तेमाल होता है और ये स्किन और सेहत दोनों के लिए बेहद खतरनाक है. 

Cholesterol : ये पत्तियां रोज चबाना कर दें शुरू, नसों में जमी जिद्दी वसा पानी की तरह पिघल जाएगी

इस मुहीम में शामिल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के स्किन स्पेशलिस्ट और FAIMA_INDIA डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ मनीष जांगरा बताते हैं कि स्टेरॉयड का इस्तेमाल ओरल हो या क्रीम के रूप में, दोनों ही बेहद नुकसानदायक हैं. स्टेरॉयड एक इम्यूनो सप्रेसेंट ड्रग होता है जो इम्युनिटी को कम करता है और अगर आपके स्किन पर इनफेक्शन, सूजन या कोई भी अन्य दिक्कत हो उसे कुछ समय के लिए तो जरूर सही करता है लेकिन संभव है बाद में समस्या और दोगुना हो जाए.

इन क्रीम्स में होती है स्टेरॉयड
स्टेरॉयड धीरे-धीरे कम करना होता है और एकाएक इसे बंद करना सबसे खतरनाक होता है. इससे समस्या और इंफेक्शन और तेजी से बाउंस बैक कर सकती है. बता दें कि स्टेरॉयड का इस्तेमाल बहुत सारी स्किन की दवाइयों में होता है. जैसे सोराइसिस में स्टेरॉयड दिया जाता है. विटिलिगो में भी स्टेरॉयड दिया जाता है. एक्जिमा में भी स्टेरॉयड दिया जाता है. सबसे कॉमन दवा बेटनोवेट है. यही नहीं, कई गोरा बनाने वाली क्रीम्स में भी स्टेरॉयड होता है. बता दें कि हर एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- फंगल में स्टेरॉयड भी होता है. 

क्या होता है नुकसान
अगर फंगल इनफेक्शन में स्टेरॉयड वाली क्रीम इस्तेमाल होता है तो कई बार ये इनफेक्शन को बढ़ा देती है. यही नहीं,  इम्युनिटी कम कहोने से शरीर फंगल ही नहीं कई और तरह के इनफेक्शन से लड़ नहीं पाता है. इतना ही नहीं, गोरा बनाने वाली क्रीम ही नहीं ये एंटी इंफेक्शन क्रीम भी स्किन को पतला बना देते हैं और स्किन पर दाग या स्किन डिस्कलरेशन यानी असमानता के कारण बनते हैं. स्किन पर दाने और चकत्ते उभर आ सकते हैं. बता दें कि स्टेरॉयड एक शेड्यूल एच ड्रग है जो बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसलिए अगली बार कोई क्रीम इस्तेमाल करने से पहले उसे जरूर पढ़ लें अगर उसमे स्टेरॉयड हो तो बिलकुल इसका इस्तेमाल न करें. 

Dengue Treatment at Home : डेंगू में ये 3 छोटी भूल ही बनती है जानलेवा, घर पर ही इन आसान तरीकों से करें इलाज

स्टेरॉयड युक्त क्रीम के नुकसान

1. स्किन में खून का संचार कम हो जाता है.
2. इससे त्वचा एकदम पतली हो जाती है. 
3. चेहरे पर लाल चकत्ते हो जाते हैं.
4. चेहरे पर खुजली और धूप में निकलने पर जलन होती हैण्
5. चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते हैं.
6. चेहरे पर दाने और मुंहासे होने लगते हैं.
7. फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन बढ़ जाता है.
8. चेहरे पर हमेशा के लिए दाग पड़ जाते हैं.

 घर पर शुगर चेक करते समय न करें ये 7 गलतियां, कभी रीडिंग नहीं आएगी सही, रहेगा संक्रमण का खतरा

स्टेरॉयड युक्त क्रीम के साइड इफेक्ट होने पर क्या करें
1. ऐसी किसी क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत बंद कर दें.
2. चेहरे पर जलन या कोई अन्य परेशानी है तो ठंडे पानी की पट्टी चेहरे पर रखेंण्
3. तेज धूप में जाने से बचें. 
4. कोई भी घरेलू नुस्खा न अपनाएं.
5.  साधारण कोल्ड क्रीम का उपयोग करें.
6. अगर आराम न मिले तो स्किन रोग विशेषज्ञ की सलाह लें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Steroids Cream Fairness Cream Skin infection Antiseptic cream