Sweet Potato Benefits: खून में शुगर बढ़ने नहीं देता ये मीठा आलू, बनाएं हलवा, चाट या रोटी

सुमन अग्रवाल | Updated:Nov 23, 2022, 11:12 AM IST

Sweet Potato Benefits- ठंड में मीठे आलू खाने के बहुत फायदे हैं, ये शुगर बढ़ने नहीं देती, बीपी कंट्रोल करती है. इससे क्या-क्या बनाएं, हलवा रेसिपी

डीएनए हिंदी: Sweet Potato Benefits- अगर आप डायबिटीज के मरीज (Diabetes) हैं तो आलू से परहेज करते होंगे,ऐसा कहा जाता है कि आलू खाने से शुगर लेवल बढ़ जाता है क्योंकि इसमें काफी मात्रा में कैलोरी और स्टार्च होता है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा नहीं होता है लेकिन एक आलू है जो आप खा सकते हैं. मीठा आलू जिसे शकरगंद कहते हैं. ये आलू नाम से ही मीठा है लेकिन डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है. चलिए मीठे आलू के फायदे और इससे बनने वाली डिश के बारे में जानते हैं 

मीठे आलू में कैलोरी की मात्रा कम होती है जिसकी वजह से डायबिटीज के मरीज इसे बिंदास खा सकते हैं. शकरकंद कई आकार में उगते हैं और कई रंग के होते हैं. आमतौर पर कच्चा शकरकंद (Sweet Potatoes) लाल रंग का होता है. उबालने के बाद इसका रंग बदल जाता है, सर्दियों में मीठे आलू खूब आते हैं और इसे खाने के फायदे भी बहुत हैं. शकरकंद में कई तरह के विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर पाए जाते हैं. 200 ग्राम शकरकंद में 180 कैलोरी होती है, शकरकंद में 4 ग्राम प्रोटीन, 6.6 ग्राम फाइबर और 41.4 ग्राम कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. सिर्फ डायबिटीज में ही नही बल्कि दिल की बीमारी की रोकथाम के लिए भी फायदेमंद है. 
 

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बनाएं बंगाली टेस्ट का पोई साग, फायदे और रेसिपी जान लें 


डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद (Sweet Potato Control Blood Sugar) 

शकरकंद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. इसमें मौजूद तत्व खून में शुगर की मात्रा को बढ़ने नहीं देते और नेचुरल इंसुलिन उत्पादन करते हैं. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स गुण के कारण यह शुगर को जल्दी अवशोषण करने में मदद करता है. इसलिए डायबिटीज के मरीज भी इसे खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ठंड में खाएं ये आठ चीजें, इनकी तासीर बहुत गर्म होती है, शरीर के लिए फायदेमंद भी

बीपी होता है कम (Control BP) 

शकरकंद में पोटैशियम की मात्रा भी होती है, इसलिए यह हाई ब्लड प्रेशर से बचाने में मदद कर सकती है. शंकरकंद खाने से दिल की बीमारियां दूर हो सकती हैं. शकरकंद शरीर से बैड कोलेस्टॉल को कम करता है

आंखों के लिए फायदेमंद 

इसमें कई विटामिन पाए जाते हैं, जिसकी वजह से यह आंखों के लिए लाभकारी है. शकरगंद में बीटा कैरोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है. 

इम्युनिटी मजबूत करने के लिए, कई तरह के वायरल इंफेक्शन से बचने में भी शकरगंद काफी मदद करता है. 

इसके साथ ही पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में भी मीठे आलू की भूमिका है. 

यह भी पढ़ें- पालक साग के अर्क को खाने से डायबिटीज होती है कंट्रोल, कैसे बनाएं 

क्या बनाएं, रेसिपी 

बाजार में मीठे आलू उबालकर चाट बनाकर मिलते हैं, कई लोग घी के साथ इसे हलवा बनाकर खाते हैं, कई लोग इसकी सब्जी भी बनाते हैं और कई लोग इसके आटे की रोटियां भी बनाते हैं. शकरगंद का हलवा, रोटी, काफी हेल्दी होती है 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

sweet potato benefits sweet potato control blood sugar shakargandi ke fayde sweet potato recipe meetha aloo