Cholesterol Warning : इन 3 जगहों पर सूजन, नसों में जकड़ी वसा का है संकेत, समझ लें लाल निशान पर है कोलेस्ट्रॉल

Written By ऋतु सिंह | Updated: Sep 16, 2022, 10:09 AM IST

इन 3 जगहों पर सूजन नसों में जकड़ी वसा का हैं संकेत

Swelling in Legs: नसों में जमी वसा खतरे के निशान पर होते ही शरीर में तीन जगह सूजन सबसे पहले आती है. ये कोलेस्ट्रॉल का बेहद गंभीर खतरे है.

डीएनए हिंदीः नसों में जमी वसा खतरे के निशान पर होते ही शरीर में तीन जगह सूजन सबसे पहले आती है. ये सूजन कोलेस्ट्रॉल के बेहद गंभीर खतरे का संकेत देती है. 

हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण कभी शुरुआती दिनों में नजर नहीं आता है. जब वसा नसों को बुरी तरह से जकड़ लेती है तब शरीर में कुछ संकेत दिखने शुरू होते हैं. अगर आपके शरीर में तीन जगहों पर अचानक से बेवजह ही सूजन नजर आ रही तो आपको बिना देर किए कोलेस्ट्रॉल की जांच करानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें ः हाई कोलेस्ट्रॉल से लेकर बीपी तक को कंट्रोल करते हैं ये 5 हेल्‍दी और टेस्‍टी सलाद


वसा का नसों में जमना ब्लड सर्कुलेशन को बुरी तरह से प्रभावित करता है और इससे कभी भी हार्ट अटैक या स्ट्रोक आने का डर रहता है. यहां आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे है जो अगर नजर आए तो आप तुरंत सतर्क हो जाएं.

कोलेस्ट्रॉल जब भी शरीर में जरूरत से ज्यादा होता है कई परेशानियां होनी शुरू होने लगती हैं, लेकिन ये परेशानियां कई बार गंभीर नहीं लगती क्योंकि इसके शुरुआती संकेत बहुत सामान्य होते हैं. यहां आपको तीन ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो यह बताते हैं कि धमनियों में जमी वसा ने उसे करीब 60 प्रतिशत तक संकुचित कर दिया है और ये खतरे के निशान है.

जानें आखिर क्यों आती है शरीर में सूजन
कोलेस्ट्रॉल शरीर में हार्मोन और कोशिकाओं के उत्पादन के लिए जरूरी है लेकिन जब बैड कोलेस्ट्रॉल अधिक लिवर से बनने लगता है तो ये नसों में वसा के रूप में जाकर जमने लगता है और नसें संकुचित होती हैं और ब्लड सर्कुलेशन इफेक्ट होने लगता है. जैसे ही ब्लड सर्कुलेशन कम होता है शरीर के अंगों में ऑक्सीजन की सप्लाई कम होने शुरू होती है. इसकी वजह से ही सूजन आती है. धमनी के कारण ब्लड में रुकावट से एथेरोस्क्लेरोसिस का खतरा होता है.

यह भी पढ़ें ः हाई कोलेस्ट्रॉल रोगियों के लिए ये हैं 6 हेल्दी फूड ऑप्शन

तीनों सूजन पैर में ही आती है
कोलेस्ट्रॉल का लेवर अगर नसों को जकड़ने लगे तो पैरों में सबसे पहले सूजन आती है. घुटने के नीचे पूरे पैर, एंकल और घुटनों के आसपास सूजन का कारण अगर आपको यूरिक एसिड का बढ़ना लगता है तो बता दें कि ये हाई कोलेस्ट्रॉल का भी लक्षण है. इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह होती है. वह यह किए पैरों से वापस ब्लड हार्ट तक पहुंचने में धमनियों के सकरे होने से कठिन हो जाता हैण् ब्लड सर्कुलेशन सही न होने से पैरों में लिक्वीड जमा होने लगता है.

कैसे पहचाने कोलेस्ट्रॉल जनित सूजन

  • सूजन को दबाने से अगर गड्‌ढे बनने लगे.
  • कभी.कभी लोग सूजी हुई जगह पर जकड़न महसूस होना
  • पैरों या टखनों को हिलाने में भी दिक्कत या चटक का आना

तो अगर आपको ये संकेत अपने पैरों में दिख रहा तो बिना देरी किए आप ब्लड टेस्ट कराएं और कोलेस्ट्रॉल के साथ आप यूरिक एसिड, विटामिन डी और बी 13 की भी जांच कराएं. क्योंकि इन विटामिनों की कमी से भी कई बार सूजन आ सकती है. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी