Cancer Alert: टेनिस लीजेंड को हुआ एक साथ दो कैंसर, गले और ब्रेस्ट में दिखे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान

ऋतु सिंह | Updated:Jan 07, 2023, 01:13 PM IST

Cancer Alert: टेनिस लीजेंड को हुआ एक साथ दो कैंसर

Tennis Star Diagnosed 2 Cancer: एक साथ शरीर में दो जगह कैंसर का दंश झेल रहीं है मशहूर टेनिस खिलाड़ी.

डीएनए हिंदीः कभी टेनिस की सुपरस्टार रही मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) थ्रोट और ब्रेस्ट कैंसर दोनों से जूझ रही हैं. 66 वर्षीय मार्टिना नवरातिलोवा को डबल यानी एक साथ दो जगह पर कैंसर है. मार्टिना ने खुद वूमेन टेनिस एसोसिएशन (WTA) से बात बताई है. 1st स्टेज पर उन्हें अपने गले में कैंसर का पता चल गया था. 

बता दें उन्हें पहले भी ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है. एक साथ बॉडी में दो कैंसर होना क्या रेयर होता है ये आम है? अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो बता दें कि डबल कैंसर आम बात है लेकिन इसके खतरे ज्यादा हैं. गले में जानिए कैंसर के लक्षण किस तरह से नजर आते हैं.

Bone Cancer: अगर हड्डियों में शुरू में ही दिखें ये कुछ लक्षण तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, बड़ी बीमारी का संकेत तो नहीं

गले में दिखे ये लक्षण तो जरूर करा लें जांच

मार्टिना ने बताया कि था कि उनके गले में पिछले कुछ दिनों से सूजन महसूस हो रहा था, साथ ही उनका लिम्फ नोड भी बढ़ गया था, जिसके कुछ दिनों में सामान्य न होने पर वह डॉक्टर के पास गई जहां उन्हें गले के कैंसर का पता लगा. यह कैंसर अपने पहले स्टेज पर था. इसके टेस्ट के दौरान ही उनके ब्रेस्ट में भी ट्यूमर मिला जो वास्तव में कैंसर था.

थ्रोट कैंसर के पहले स्टेज पर दिखते हैं ये लक्षण

Sarcoma Cancer: शरीर के सॉफ्ट टिश्यूज में होता है यह कैंसर,क्या वाकई इतना खतरनाक है?

ब्रेस्ट कैंसर के इन संकेतों को न करें इंग्रोर

किन्हें होता है डबल कैंसर होने का खतरा

Webmd के अनुसार, डबल कैंसर का जोखिम जेनेटिक होने के साथ पहले हुए कैंसर के ट्रीटमेंट, कैंसर के कॉमन रिस्क फैक्टर से संबंधित होता है. 

Liver Cancer Symptoms: इन कारणों से हो सकता है लिवर कैंसर, ऐसे करें बचाव

कैसे होता है डबल कैंसर का इलाज
जब एक ही समय में दो अलग-अलग कैंसर होते हैं, तो डॉक्टरों को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता है, कि पहले किस कैंसर का इलाज करें.

कई मामलों में, दो कैंसर में समान विशेषताएं हो सकती हैं, जिससे उन्हें एक ही दवा या कीमोथेरेपी द्वारा ट्रीट कर सकते हैं. इसके अलावा उपचार के लिए सबसे खतरनाक या कम खतरनाक कैंसर को टारगेट भी कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Martina Navratilova Cancer Breast Cancer throat cancer