Thyroid Disease: अधिकतर महिलाएं थायराइड के इन लक्षणों से हैं अनजान, शरीर को अंदर से बना देगा ये रोग खोखला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 03:03 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Thyroid Disease: थायराइड पुरुषों और महिलाओं में होने वाली सामान्य बीमारी है लेकिन यह महिलाओं को पुरुषों को अपेक्षा अधिक होती है.

डीएनए हिंदी: कई ऐसी बीमारियां होती है जिनके होने का खतरा महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा होता है. इन्हीं में से एक बीमारी थायराइड (Thyroid) है. थायराइड (Thyroid) पुरुषों और महिलाओं में होने वाली सामान्य बीमारी है लेकिन यह महिलाओं को अधिक होती है. दरअसल, थायराइड एक ग्रंथि (Thyroid Granthi) होती है जो गले के हिस्से में होती है. इस ग्रंथि से टी3 और टी4 हार्मोन (Thyroid Hormone) का स्त्राव होता है. यह दोनों हार्मोन शरीर में कई चीजों को कंट्रोल करते हैं. अगर इनता संतुलन बिगड़ने लगे तो कई सारी बीमारियां हो जाती है.

 पुरुषों में थायरायड के ये हैं 5 चेतावनी भरे लक्षण, न दिया ध्यान तो फर्टिलिटी होगी खत्म 

थायराइड के लक्षण से अनजान हैं महिलाएं
थायराइड एक ऐसी बीमारी है जो लगभग 8 में से एक महिला को होती ही है. बावजूद इसके आधे से भी ज्यादा महिलाएं थायराइड के लक्षणों के बारे में नहीं जानती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, करीब 60 प्रतिशत महिलाएं थायराइड के लक्षण से अनजान हैं. महिलाओं में मेनोपॉज और गर्भावस्था के बाद इसका अधिक खतरा होता है. 

यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय

थायराइड के लक्षण (Thyroid Symptoms)
थायराइड के कई ऐसे लक्षण होते है जो अन्य बीमारियों की तरह ही सामान्य होते हैं. यह भी एक कारण है कि महिलाएं इन लक्षणों को अन्य बीमारी का लक्षण समझकर इग्नोर कर देती है.तो चलिए आपको थायराइड के लक्षण के बारे में बताते हैं. 

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

इस वजह से महिलाएं होती हैं शिकार
डॉक्टर्स के अनुसार, थायराइड बीमारी ऑटोइम्युनिटी से जुड़ी हुई है. यह महिलाओं में अधिक होती है इसलिए थायराइड का खतरा महिलाओं को ज्यादा होता है. थायरॉइड की वजह से ही हार्मोन, पीरियड्स साइकिल, मेनोपॉज और प्रेगनेंसी में असंतुलन होते हैं. 

इन महिलाओं को होता है ज्यादा खतरा
वैसे तो थायराइड की समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. हालांकि महिलाओं को यह मां बनने के बाद और 60 साल की उम्र के बाद ज्यादा होती है. जब वह रजोनिवृति से गुजर रही होती हैं. हालांकि कुछ साधारण चीजों का पालन करके आप आसानी से इस समस्या से बचे रह सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- ऐसे कम होगा बालों का झड़ना, इन घरेलू उपायों को अपनाएं  

इन बदलावों को करने से थायराइड का खतरा होगा दूर
- पर्याप्त नींद लेने से दूर होगी समस्या
- आयोडीन का सेवन करें
- अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज को शामिल करें
- तंबाकू व नशीले पदार्थ के सेवन से बचें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Thyroid Thyroid Cure Thyroid health tips women thyroid