Thyroid Effect: थायरॉइड का आपकी आंखों पर भी पड़ता है असर, सूखेपन से लेकर अंधेपन की हो सकती है समस्या

नितिन शर्मा | Updated:Feb 14, 2023, 07:11 PM IST

हाइपरथायरायडिज्म की समस्या आंखों को बीमार कर सकती है. यह आंखों को प्रभावित करती है. अगर आपको अचानक आंखों में ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दें तो...

डीएनए हिंदी: थायरॉइड कभी खत्म न होने वाली समस्या है. इसके एक बार होते ही यह शरीर में कई सारी समस्याएं पैदा कर देता है. थायरॉइड का हाई लेवल (Thyroid High Level) आपकी आंखों को नुकसान ही नहीं अंधा तक कर सकता है. इसके गड़बड़ होने पर आंखों का सीधा कनेक्शन होता है. आई एक्सपर्ट्स की मानें तो हाइपरथायरायडिज्म की समस्या (Hyperthyroidism Problem) आंखों को बीमार कर सकती है. यह आंखों को प्रभावित करती है. अगर आपको अचानक आंखों में ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दें तो सबसे पहले डॉक्टर से जांच कराएं. आइए जानते हैं थायरॉइड से आंखों होने वाले नुकसान

थायरॉइड से हो सकता है अंधापन

थायरॉइड की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. इसके लंबे समय तक होने से यह अनियंत्रित होकर अंधेपन का शिकार बना सकता है. इसे ब्लाइंडनेस की समस्या हो सकती है. वहीं मोनोपोज से गुजरने वाली महिलाओं में आंखों के सूखेपन की समस्या होती है. थायरॉइड से आंखों में ऑटोइम्यून डिसऑर्डर होता है. यह आंखों के स्वास्थ्य औरा टिश्यू को नुकसान पहुंचाता है. यह अंधेपन का वजह बनती है. ऐसे में आंखों में कोई समस्या दिख रही है तो तुरंत डॉक्टर का परामर्श लें. 

ड्राई हो जाती है आईज 

उम्र बढ़ने के साथ ही आंखें सूख जाती है. इनमें ड्राइनेस बढ़ने की समस्या हो जाती है. आंखों में सूखेपन की समस्या की वजह एलर्जी थायरॉइड, सजोग्रेन सिंड्रोम रुमेटीइड गठिया होना भी है. इसके साथ विटामिन ए से लेकर विटामिन डी की कमी होने पर आंखों में सूखेपन की वजह बनती है. 

आंखों के सूखेपन का ये है इलाज

आंखों के सूखेपन की समस्या से बचने के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय सामने की हवा से बचने के लिए आंखों में चश्मा या हेलमेट जरूर लगाएं. खुले में धूप का चश्मा पहनकर रखें. लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल चलाते समय आंखों को आराम दें. धूम्रपान और शराब का सेवन भूलकर भी न करें. किताब पढ़ते समय ध्यान रख दें. आंखों को सीधी हवा न लगने दें. इन सभी तरीकों से आंखों को बचाया जा सकता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Thyroid Effects Eye diseases Causes Eye Dryness