Touch Me Not Benefits: दिखने में छुईमुई लेकिन कमाल का फायदेमंद है यह पौधा, Diabetes करता है कंट्रोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2022, 05:43 PM IST

Touch me Not Plants Benefits: बवासीर, शुगर, तनाव जैसी बीमारियों को कंट्रोल करता है यह पौधा, जानिए इसके पत्ते, छाल और बीज कैसे करते हैं असर?

डीएनए हिंदी: कई पेड़ पौधे ऐसे हैं जो औषधीय गुणों (Medical Benefits) से भरपूर हैं. किसी की पत्तियां, तो किसी की छाल, किसी का बीज शरीर के कोई ना कोई रोगों का निवारण करता है. छुईमुई (Touch me not) एक एसा छोटा सा पौधा है जिसे बच्चे बस छूने के लिए लगाते हैं. अंग्रेजी में इसे Touch me not या कई लोग लाजवंती (Touch Me Not health benefits in Hindi) के नाम से जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये पौधा कितना लाभकारी है.

यह पाइल्स, (Piles) डायिबिटीज, (Diabetes) स्ट्रेस (Stress) जैसी कई बड़ी बीमारियों को दूर रखने में आपकी मदद करता है. अब तक तो ज्यादातर लोग इसे घर में सजावट के लिए लगाते थे लेकिन अब इसके फायदे जानने के बाद जरूर लगाएंगे. इस पौधे को छूते ही वह शर्माकर बंद हो जाता है यानी अपने अंदर समा जाता है. यह इस पौधे की खासियत है. चलिए आज हम आपको इस पौधे के फायदे बताते हैं 

यह भी पढ़ें- यूरिन इंफेक्शन के कारण, लक्षण और कैसे आप इससे बच सकते हैं 


औषधीय गुण (Medical Benefits in Hindi)

एंटी-अस्थमेटिक (अस्थमा से राहत दिलाने वाला)
एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक)
एंटीडिप्रेसेंट (अवसाद से राहत दिलाने वाला)
वाउंड हीलिंग- (घाव भरने वाला)
ड्यूरेटिक- (मूत्रवर्धक)
एंटीफर्टिलिटी- (नपुंसकता दूर करने वाला)
एंटीवेनम- (विषैले प्रभाव से बचाव करने वाला)
एंटीमाइक्रोबियल- (सूक्ष्मजीवों को नष्ट करने वाला)
एंटीफंगल- (फंगस को नष्ट करने वाला)
एंटीवायरल-(वायरस के प्रभाव को दूर करने वाला)

यह भी पढ़ें- हेपाटाइटिस की बीमारी एड्स से कम नहीं है, जानिए कैसे फैलती है और क्या हैं सावधानियां

बवासीर के इलाज में लाभदायक (Relief in Fistula)

छुईमुई का पौधा बवासीर के इलाज के लिए बहुत लाभदायक है.इसकी पत्तियों का बारीक पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाएं.बता दें कि ये कई सालों से बवासीर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं.इस पेस्ट से आपको आराम मिलेगा.साथ ही इससे जलन और ब्‍लीडिंग बहुत कम होगी.

डायबिटीज में फायदेमंद (Diabetes) 


इसमें एंटी डायबिटीज गुण होते हैं, इसके सेवन से डायबिटीज कंट्रोल होती है. कई अध्ययन में इस बात को स्वीकार किया गया है. यह ब्लड ग्लूकोज कम करने में मदद करता है.

तनाव को दूर करने में 

इसमें एंटी एंग्जाइटी वाले औषधी गुण हैं, ऐसे में ये पौधा सिर्फ छूने से भी आप स्ट्रेस फ्री महसूस करेंगे. 

घाव भरने में, जोड़ों के दर्द में राहत दिलाता है 
मासिक धर्म के दौरान जो पेट दर्द होता है उसमें भी राहत मिलती है. 
अल्सर और नींद की बीमारी भी दूर होती है 

यह भी पढ़ें- Diabetes के मरीजों के लिए ये जड़ी बूटियां बहुत कारगर हैं, जानिए 

ऐसे करें सेवन (How to take Laajwanti plant)

छुईमुई का सेवन आप तीन तरह से कर सकते हैं. इसका पाउडर बनाकर, इसके पत्ते को चबाकर या फिर इसका पानी बनाकर. घावों को ठीक और सूजन को कम करने के लिए आप इसे पेस्ट के रूप में लगा सकते हैं.वहीं दस्त के इलाज के लिए आप एक कप छुईमुई चाय पी सकते हैं.इसके साथ ही मालिश के लिए आप तेल के साथ छुईमुई का उपयोग कर सकते हैं. तनाव कम करने के लिए आप इसके पत्तों को चबा सकते हैं. आप इसके बीज का उपयोग भी कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

touch me not plant chuimui plant touch me not health benefits plants health benefits