Women Health Tips: रोजाना लें हल्दी वाला दूध, महिलाओं को नहीं हो सकती टाइप 2 डायबिटीज

सुमन अग्रवाल | Updated:Oct 27, 2022, 10:42 AM IST

महिलाओं के लिए रामबाण है हल्दी वाला दूध,रोज पीने से कैंसर, डायबिटीज, अनिद्रा और सूजन जैसी 10 और बीमारियों खत्म होती है

डीएनए हिंदी: Turmeric Milk Benefits For Women- बचपन में दादी-नानी हमेशा हल्दी वाला दूध पीने की सलाह देती है लेकिन किसी को दूध पीना पसंद नहीं आता है. जब आप हल्दी वाले दूध के फायदे जान जाएंगे तो आज से पीना भी शुरू कर देंगे. महिलाओं के लिए खासकर के हल्दी वाला दूध मैजिक का काम करता है, 10 से ज्यादा बीमारियों को दूर भगाता है. 

सर्दी,खांसी,फ्लू,घाव,जोड़ों का दर्द, शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो रहा है तो हल्दी वाला दूध सबसे अच्छा विकल्प है. इसके अलावा ब्‍लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में भी इस दूध का योगदान है. हल्दी वाला दूध हार्मोन चक्र को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है. 

यह भी पढ़ें- महिला पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाने में है इच्छुक, कैसे पहचानें 

गुणों से भरपूर है दूध (Turmeric Milk Medicinal Values)

हल्‍दी एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमटरी के गुणों से भरपूर है, ऐसे में शरीर में सूजन, दर्द को दूर भगाने में और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है. यह तत्‍व आपके शरीर को फ्री रेडिकल्‍स से बचाते हैं, बढ़ती उम्र में महिलाओं को जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्‍या सताने लगती है, ऐसे में हल्‍दी वाला दूध आपकी इस समस्‍या को कम कर सकता है.

फायदे (Benefits in Hindi)


हल्दी वाला दूध आंतों को स्वस्थ रखता है. ये वजन कम करने में मदद करता है.  ये मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और तेजी से वजन घटाने में मदद करता है. आप नियमित रूप से हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं.

आप चाहें तो रात को सोने से पहले हल्दी डालकर दूध गर्म कर सकती हैं, कच्ची हल्दी बहुत ही फायदेमंद है

यह भी पढ़ें- क्या आप भी व्हाइट डिसचार्ज से हैं परेशान, ये है घरेलू उपाय

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

women health tips turmeric milk benefits Diabetes Remedy haldi doodh ke fayde