Turmeric Milk Side Effects: किचन में रखा पीला मसाला हल्दी खाने में स्वाद घोलने से लेकर बीमारी में दवा और पूजा अर्चना में शुभता का काम करती है. यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है. यही वजह है कि आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स से लेकर डॉक्टर तक सर्दी खांसी, कमजोरी या कफ को दूर करने के लिए हल्दी का दूध पीने की सलाह देते हैं. यह सेहत के लिए रामबाण दवा का काम करती है, लेकिन हल्दी का दूध हर किसी के लिए फायदेमंद साबित नहीं होता. कुछ लोगों के लिए यह बेहद नुकसानदायक साबित होता है. हल्दी का दूध पीने से न सिर्फ के आपकी तबियत खराब हो सकती है. आपको अस्पताल तक जाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों के हल्दी का दूध बेहद नुकसानदायक साबित होता है.
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं
जिन लोगों को गैस्ट्रोइंस्टेस्टाइनल की समस्या है. उन लोगों को भूलकर भी हल्दी का दूध नहीं पीना चाहिए. ऐसे लोगों में हल्दी का दूध सूजन, गैस, दस्त, मतली से लेकर ऐंठन और पेट दर्द की समस्या बना सकता है. इसकी वजह से व्यक्ति को अस्पताल तक जाना पड़ सकता है.
एलर्जी
जिन लोगों को एलर्जी की समस्या होती है. उन्हें भूलकर भी हल्दी का सेवन या फिर हल्दी का दूध नहीं पीना चाहिए. यह चकत्ते, पित्ती, खुजली से लेकर सांस लेने पर कठिनाई जैसी समस्या बढ़ा सकता है. अगर आपको हल्दी के दूध के बाद ऐसे कोई लक्षण दिखाई दें तो इसको पीना छोड़ दें.
खाते हैं ये दवाएं तो न पिएं हल्दी का दूध
अगर कोई व्यक्ति शुगर, कीमोथेरेपी या खून पतला करने की दवा ले रहे हैं तो भूलकर भी हल्दी दूध का सेवन करें. यह आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में आपको डॉक्टर सलाह जरूर लेनी चाहिए.
पथरी का खतरा
हल्दी दूध का ज्यादा सेवन न आपको किडनी में पथरी की समस्या भी पैदा कर सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए भूलकर भी हल्दी का सेवन न करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.