Type 2 Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज से पहले खराब होते हैं शरीर के ये पांच अंग, कैंसर और अल्सर का खतरा

सुमन अग्रवाल | Updated:Nov 29, 2022, 09:34 AM IST

Type 2 Diabetes- टाइप 2 डायबिटीज शरीर के कई जरूरी अंग जैसे किडनी, आंखें, पैर, दिल को खराब कर देती है, जानिए कैसे धीरे धीरे अंगों पर डालती है असर

डीएनए हिंदी: Type 2 Diabetes Damage Organs- डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे धीरे हमारे शरीर के कई अंगों को अंदर से खोखला करने लगती है और हमें पता भी नहीं चलता है. टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) और ज्यादा खतरनाक होती है, क्योंकि इसका असर तुंरत दिखाई नहीं देता. डॉक्टर्स के मुताबिक हम हेल्दी डाइट, लाइफस्टाइल और इंसुलिन की मात्रा को सही रखकर शुगर कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन अगर हमने लापरवाही बरती तो हमारी आंख, पैर, नर्व्स सिस्टम पर इसका सबसे पहले असर दिखाई देने लगता है. 

टाइप 1 डायबिटीज में पैनक्रियाज से इंसुलिन का उत्पादन बिल्कुल भी नहीं होता जबकि टाइप 2 डायबिटीज में पैनक्रियाज से कम मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन होता है. जब शरीर इंसुलिन का इस्तेमाल करने में असमर्थ होता है तब टाइप 2 डायबिटीज घर करने लगती है. जिन लोगों को टाइप 2 डायबिटीज होती है उन्हें 50 और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, पिछले दिनों एक रिसर्च आई थी उसमें साफ कहा गया था कि टाइप 2 डायबिटीज वाले मरीजों को किडनी, दिल और कैंसर का खतरा ज्यादा होता है

यह भी पढ़ें- पैरों में होती है मिर्ची जैसी जलन, तो तुरंत हो जाएं सावधान, डायबिटीज होने का खतरा

नर्व्स सिस्टम 

सबसे पहले नर्व्स सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है, पैर हाथ सुन होने लगते हैं, झनझनाहट महसूस होती है. एक अलग सी वाइव्रेशन महसूस होती है. 

दिल 

डायबिटीज का सीधा असर दिल पर होता है, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल से बाहर जाते ही दिल पर इसका असर होने लगता है. हाई ब्लड शुगर उन रक्त वाहिकाओं को डैमेज करने लगती है जो दिल को कंट्रोल करती हैं. 


किडनी 

शुगर का हाई लेवल हमारी किडनी की रक्त वाहिकाओं को भी डैमेज कर सकता है. वैसे भी डायबिटीज मरीजों को सबसे पहले अपनी किडनी का ख्याल रखना होता है क्योंकि ग्लूकोज बढ़ने से इसका सीधा असर पैंक्रियाज पर होता है. डॉक्टर्स कहते हैं कि मोटापा, धूम्रपान, हार्ट डिसीज, हाई ब्लड प्रेशर और बेकाबू डायबिटीज इंसान की किडनी को डैमेज कर सकती है

यह भी पढ़ें- डायबिटीज मरीजों को रखना चाहिए पैर का ख्याल, हो सकती है अल्सर जैसी बीमारी

पैर

शरीर की रक्त वाहिकाओं और नर्व्स सिस्टम के डैमेज होने के कारण डायबिटीज रोगियों में पैरों के अल्सर का खतरा बढ़ जाता है. ये समस्या इतनी गंभीर होती है कि कई मामलों में मरीज के पैर तक काटने पड़ जाते हैं. इसमें पैर पर लगी चोट आसानी से ठीक नहीं होती है

आंख

टाइप 2 डायबिटीज का आंखों पर सबसे ज्यादा असर होता है, आंखों में सूजन आना और धीरे धीरे रोशनी कम हो जाना, ये एक आम लक्षण है 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Type 2 Diabetes Type 2 diabetes symptoms kidney damage Heart Problem