Diabetes Treatment: डायबिटीज मरीजों को अब नहीं झेलना पड़ेगा इंसुलिन के इंजेक्शन का दर्द, जल्द आने वाला है Insulin स्प्रे

Written By नितिन शर्मा | Updated: Nov 02, 2023, 11:12 AM IST

डायबिटीज दो तरह की होती है. टाइप वन और टापइ टू. टाइप टू डायबिटीज में इंसुलिन का बनना बंद या बेहद धीमा हो जाता है. इसकी वजह से बॉडी में ब्लड शुगर हाई होने लगता है. यह बेहद जानलेवा साबित होता है. ऐसे में डायबिटीज के व्यक्ति को ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन इंजेक्शन का लेना पड़ता है.

डीएनए हिंदी: (Diabetes Patient Insulin) डायबिटीज बेहद घातक बीमारियों में से एक है. बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अकेले भारत में डायबिटीज मरीजों की ​संख्या करोड़ों में हैं. वहीं करीब इसके दोगुने से भी ज्यादा लोग प्री डायबिटीक हैं, जो हाई ब्लड शुगर की वजह से इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. डायबिटीज दो तरह की होती है. टाइप वन और टापइ टू. टाइप टू डायबिटीज में इंसुलिन का बनना बंद या बेहद धीमा हो जाता है. इसकी वजह से बॉडी में ब्लड शुगर हाई होने लगता है. यह बेहद जानलेवा साबित होता है. ऐसे में डायबिटीज के व्यक्ति को ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन इंजेक्शन का लेना पड़ता है. न चाहते हुए भी लाखों लोग इंसुलिन इंजेक्शन की मदद से ही डायबिटीज को कंट्रोल में रख पा रहे हैं. उन्हें यह अनचाहा दर्द झेलना पड़ रहा है, लेकिन जल्द ही इस दर्द से मुक्ति मिल सकती है. दो से तीन साल में इंजेक्शन की जगह स्प्रे की मदद से ही इंसुलिन लिया जा सकेगा. मुंह में इंसुलिन का स्प्रे मारते ही यह एक्टिव हो जाएगी और डायबिटीज को कंट्रोल कर लेगी. 

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो साल पूर्व में ही शुरू हुई NiedlFree Technologies Pvt Ltd कंपनी बिना सुई के स्प्रे इंसुलन बनाने का दावा कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया पहला इंसुलिन स्प्रे होगा, जिसके बाद इंसुलिन लेने के लिए इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना दर्द ही इंसुलिन स्प्रे होगा. इसे Ozulin नाम दिया जा रहा है. हालांकि इस कंपनी की शुरुआत हैदराबाद स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी ट्रांसजीन बायोटेक लिमिटेड के रूप में हुई थी. 

Cause Of Leg Pain: पैरों में भयंकर दर्द वजह हो सकती हैं ये नीली नसें, खानपान में बदलाव से ही मिल जाएगा आराम

कंपनी ने मांगी ट्रायल की अनुमति

कंपनी द्वारा इंसुलिन का स्प्रे तैयार कर लिया गया है, लेकिन अभी इसका ट्रायल बाकी है. कंपनी ने अनुमति मांगी है. एक अंग्रेजी अखबार को कंपनी के संस्थापक और निदेशक डॉक्टर के कोटेश्वर राव ने बताया कि टॉक्सिकोलॉजी स्टडी की मंजूरी के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन में आवेदन दिया है. इसके बाद ही स्प्रे का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जा सकेगा. 

इन बीमारियों के लिए भी स्प्रे बनाने पर कर रही काम

कंपनी के संस्थापक ने दावा किया कि उनकी कंपनी इंसुलिन के लिए स्प्रे बना चुकी है, जिसके ट्रायल की अनुमति मांगी गई है. इसके अलावा कैंसर, अल्जामइमर और ओस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों के लिए स्प्रे बनाने की तैयारी की जा रही है. इन्हें मुंह और नाक से लिया जा सकेगा, जिसके बाद इन बीमारियों से परेशान करोड़ों लोगों को इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Pukhraj Benefits: करियर में सफलता दिलाता है ये चमकदार पीला रत्न, इन 4 राशि के लोगों के धारण करते ही बदल जाती है किस्मत

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर