Union Budget 2024: कैंसर की 3 दवाएं हुई सस्ती, नई हेल्थ स्कीमों का इंतजार करते रह गये लोग

Written By नितिन शर्मा | Updated: Jul 23, 2024, 01:39 PM IST

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. इसमें कृषि से लेकर रोजगार पर खास ध्यान दिया गया. वहीं कैंसर रोधी दवाओं को सस्ता किया गया है.

Nirmala Sitharaman Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. बजट में कृषि से लेकर रोजगार पर खासा जोर दिया गया है. वहीं हेल्थ सेक्टर पर काफी खर्च किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर संबंधित दवाओं को सस्ता कर दिया गया है. इसमें 3 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है. वहीं एक्सरे मशीन के लिए कस्टम ड्यूटी पर छूट का ऐलान किया गया. हालांकि बजट को लेकर हेल्थ सेक्टर की बात करें तो ज्यादातर लोगों को निराशा हाथ लगी है. 

कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर में कैंसर मरीजों को राहत दी है. कैंसर की दवाईयों पर सरकार द्वारा लगाई जाने वाली कस्टमर ड्यूटी को हटा दिया गया है. इससे कैंसर की दवाईयों के दामों में पहले के मुकाबले कमी आएगी. इसमें बताया गया कि कैंसर महंगी मिलने वाली तीन दवाईयों को कस्टम ड्यूटी फ्री कर दिया गया है. इसके साथ ही एक्स रे की मशीनों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी पर छूट दी गई है. 

पेश हुए बजट से लोग हुए निराश

मोदी सरकार के कार्यकाल में तीसरे बजट से लोगों को उम्मीदें थे कि हेल्थ के लिए पिछले साल के मुकाबले अधिक धन राशि की घोषणा की जाएगी. नई रिसर्च से लेकर विकास और आयुष्मान विस्तार के लिए बजट के लिए अलग से पैसा रिजर्व किया जाएगा, लेकिन बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. इसमें कैंसर की दवाओं के दामों में कटौती के अलावा ज्यादा कुछ नहीं मिल पाया है. ऐसी स्थिति में लोगों को निराशा ही हाथ लगी. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)