Uric Acid Symptoms: शरीर में होने लगें ये 5 बदलाव, समझ जाइए बढ़ गया है यूरिक एसिड लेवल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 24, 2023, 11:43 AM IST

इन दिनों बुजुर्गों से लेकर युवाओं में यूरिक एसिड का हाई लेवल कई समस्याओं को बढ़ा देता है. यह शरीर के लिए बेहद घातक होता है. इसे खतरनाक बनने से पहले ही लक्षणों की पहचान कर कंट्रोल किया जा सकता है. 

डीएनए हिंदी: (Uric Acid Early Symptoms) यूरिक एसिड का हाई लेवल शरीर में कई समस्यसओां को बढ़ा सकता है. इस स्थिति को हाइपरयूरिसोमिया कहा जाता है, जो गाउट से लेकर गठिया और किडनी में पथरी बना देता है. इसकी वजह से जोड़ों में दर्द और सूजन होने लगती है. इसका हाई लेवल शरीर में दूसरी बीमारियों को बढ़ाने के साथ ही किडनी फेलियर जैसी स्थिति पैदा कर सकता है. इसे पहले कि यह जानलेवा बने इसके कई लक्षणों को पहचान लें.

इस वजह से हाई हो जाता है यूरिक एसिड का लेवल

एक्सपर्ट के अनुसार, प्यूरिन की अधिक मात्रा होने पर यह टूटकर क्रिस्टल का रूप ले लेते हैं. इसे यूरिक एसिड कहा जाता है. यूरिक खून में शामिल हो जाता है. इसका एक सीमित लेवल तो शरीर के लि सही रहता है, लेकिन इसके हाई होते ही यह जानलेवा साबित होने लगता है. यह किडनी इसे बाहर करने में सक्षम नहीं रहती. किडनी के फिल्टर ठीक से काम नहीं कर पाते. इसके साथ ही धूम्रपान और शराब का ज्यादा सेवन, मोटापा, प्यूरिन युक्त और जंक फूड यूरिक एसिड को हाई कर देते हैं. इसी के बाद यह शरीर में कई गंभीर समस्याओं को बढ़ा देता है. हालांकि समय रहते इसकी पहचान की जा सकती है. शरीर में अगर अचानक ही इन पांच में से कोई एक बदलाव भी दिखे तो तुरंत यूरिक एसिड की जांच करा लें. इसकी वजह यह यूरिक एसिड बढ़ने की वजह हो सकते हैं. 

इन लक्षणों को देखते ही हो जाए सतर्क 

यह भी पढ़ें: High Cholesterol: इन 3 संकेतों से पता चलेगा, ब्लड का गंदा फैट आपकी आंखों में जमा हो रहा है

जोड़ों में सूजन व लालिमा होना

जोड़ों में मौजूद क्रिस्टल्स नुकीले होते हैं. ये अंदर ही अंदर स्किन को डैमेज करने लगते हैं. इसे जोड़ों में दर्द और सूजन बढ़ जाती हे. जोड़ों पर लालिमा दिखने लगती है. यह यूरिक एसिड के हाई होने का ही एक संकेत है. 

चलते समय पैर के अंगूठे में दर्द

चलते या भागते समय पैरों के अंगूठों में होना भी यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने का संकेत देते हैं. यह गाउट की समस्या की ओर भी इशारा करती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए डाॅक्टर से परामर्श लें. यूरिक एसिड का टेस्ट जरूर करा लें. 

यह भी पढ़ें: Diabetes Diet: नेचुरल इंसुलिन का काम करती हैं ये 3 हरी सब्जियां, नहीं बढ़ने देंगी Blood Sugar

उंगली से लेकर कोहनी या कलाई में दिख सकता है असर

शरीर के किसी भी जोड़ में दर्द, सूजन या लालिमा यूरिक एसिड के हाई लेवल का संकेत देता है. यह खासकर आपकी उंगली, कोहनी, कलाई या पैरों में दिखाई दे सकते है.

शरीर के जोड़ गर्म होना

यूरिक एसिड का लेवल हाई होने पर यह सबसे पहले जोड़ों को प्रभावित करता है. क्रिस्टल रूपी यूरिक एसिड जोड़ों को अंदर से प्रभावित करते हैं. ये अंदर ही अंदर जोड़ों के आसपास जमा हो जाते हैं. इसकी वजह से जोड़ों में हल्का या तेज दर्द के साथ ही गर्माहट रहती है. इसे स्थिति को टेंडरनेस कहा जाता है. यह यूरिक एसिड के लेवल बढ़ने का भी संकेत हो सकता है. 

Blood Sugar Remedy: सुबह उठते ही इन हरी पत्तियाें को चबाने से कम होगा ब्‍लड शुगर, मीठे की तलब भी घटेगी

जोड़ों के ऊपर का बदल जाता है रंग 

अगर आपके जोड़ों के ऊपर की स्किन लाल हो गई है. उसमें दर्द महसूस होता है तो तुरंत डाॅक्टर से परामर्श लें. इसमें कई बार नील जैसा भी रंग पड़ने लगता है. ऐसी स्थिति में यूरिक एसिड का टेस्ट जरूर करा लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर