Urine Control Side Effect: सेहत के लिए खतरनाक होता है पेशाब रोकना, बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 15, 2024, 07:44 AM IST

Urine Control Problem

Symptoms Of Holding Urine: पेशाब आना एक नेचुरल प्रोसेस है अगर आप घंटो तक इसे कंट्रोल करते हैं तो इससे कई नुकसान हो सकत हैं.

Urine Holding Disease: अक्सर लोगों को कई बार काफी देर तक पेशाब रोकना पड़ता है. वैसे तो यह लोगों के लिए सामान्य बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत किस हद तक सेहत के लिए घातक हो सकती है. यूरिन को कंट्रोल (Urine Control) करना कई बीमारियों का कारण बन सकता है. पेशाब आना एक नेचुरल प्रोसेस है इसमें बाधा डालना सेहत के लिए अच्छा नहीं (Side Effect Of Holding Urine) होता है. अगर आप भी कई बार यूरिन कंट्रोल करते हैं तो जान लें इससे क्या नुकसान होते हैं.

ज्यादा देर यूरिन रोकने के नुकसान
ब्लैडर में खिंचाव

ब्लैडर पेशाब की थैली को कहते हैं. अगर आप घंटो तक पेशाब रोककर रखते हैं तो इसके कारण ब्लैडर में खिंचाव आ सकता है. ऐसे में ब्लैडर फटने जैसी गंभीर समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. आपको ज्यादा देर तक यूरिन कंट्रोल नहीं करना चाहिए.


जोड़ों में दर्द और सूजन ही नहीं, ये लक्षण भी बताते हैं शरीर में बढ़ गयाा है Uric Acid, तुरंत दें ध्यान


यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

लंबे समय तक पेशाब रोकने के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है. इस समस्या में यूरिन करने के दौरान जलन और खुजली होने लगती है. यह समस्या पुरुषों की बजाय महिलाओं में अधिक होती है. इसे इग्नोर करने के लिए यूरिन को रोकने से बचें.

यूरिन लीकेज

पेशाब रोकने की आदत की वजह से कई लोगों को उम्र बढ़ने के साथ यूरिन लीकेज की प्रॉब्लम होती है. दरअसल, ब्लैडर के कमजोर होने के कारण यूरिन लीकेज की समस्या होती है.

किडनी स्टोन

यूरिन में एसिड और कैल्शियम ऑक्सलेट होता है. अगर आप लंबे समय तक यूनिक को कंट्रोल करते हैं तो इससे इसके कारण पथरी की समस्या हो सकती है. आपकी पेशाब रोकने की आदत किडनी स्टोन का खतरा बढ़ा सकती है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.