Uterine Fibroids: क्या आप भी जाते हैं बार-बार यूरिन, पीरियड्स में होती है ज्यादा Bleeding, तुरंत चेक करें

सुमन अग्रवाल | Updated:Jul 29, 2022, 10:07 AM IST

Uterine Fibroids: बार बार यूरिन जाने की समस्या, पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होना, यूट्रस में गांठ, इस तरह के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, डिलवरी के वक्त महिलाओं को हो सकती है दिक्कत, जानिए क्या है फाइब्रॉयड

डीएनए हिंदी: महिलाओं के गर्भाशय (Uterus) में कुछ ऐसी गांठें मौजूद होती हैं तो पहले तकलीफ नहीं देती हैं लेकिन डिलीवरी के समय उसमें दिक्कत आती है. यूट्रस के अंदर बनने वाली  मांसपेशियों के ट्यूमर को यूटेराइन फाइब्रॉयड्स (Uterine Fibroid) कहते हैं. ज्यादातर यह समस्या डिलीवरी के समय देखने को मिलती है. ये गांठें कई बार कोई तकलीफ नहीं देती हैं और केवल शरीर में ऐसे ही पड़ी रहती हैं लेकिन कभी कभी यह बहुत ही तकलीफ देह बन जाती है.

मेडिकल साइंस बताता है कि यह एक जगह रहें जरूरी नहीं है यह यूट्रस में इधर इधर चिपकी रहती हैं, लेकिन इनका इलाज आवश्यक है क्योंकि इनसे कई तरह की और बीमारियां जन्म लेती हैं. 

यह भी पढ़ें - क्या है टोमैटो फीवर, क्यों इसे टोमैटो फीवर कहते हैं 

लक्षण (Symptoms of Fibroids) 

फाइब्रॉयड के कोई पुख्ता लक्षण नहीं होते हैं लेकिन जब पीरियड्स (Periods) में बहुत ज्यादा पेन हो, लोअर बैक पेन, पेट में क्रैम्स, बार बार यूरिन आना, ब्लिडिंग (Bleeding) बहुत ज्यादा दिनों तक होना, कब्ज (Constipation) की शिकायत रहना, यौन संबंध (Sexual Relation) बनाने में दिक्कत आना ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवानी चाहिए. ये गांठें छोटी बड़ी दोनों आकार की होती हैं और भारी भी होती हैं 

फाइब्रॉयड्स का पता कैसे लगाएं (How to diagnose Fibroids) 

अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) के जरिए ही इसका पता लगाया जा सकता है.शुरुआती दौर में इसके लक्षण सामने नहीं आते हैं लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान या डिलीवरी के वक्त बहुत ज्यादा पेन होता है, इसलिए पहले ही थोड़ बहुत संकेत मिलते ही इसकी जांच करवा लेनी चाहिए. फाइब्रॉयडस की गांठे कैंसर (Non Cancerous) रहित होती हैं, अगर प्रेगनेंसी में किसी वजह से सर्जरी करनी पड़ जाए तो ज्यादा ब्लीडिंग होने लगती है, वहीं कुछ महिलाओं को इसकी वजह से एनीमिया भी हो जाता है. 

यह भी पढ़ें-  क्या है यह बीमारी, जानिए हेपेटाइटिस में यौन संबंध बनाना सेफ नहीं

कारण (Causes of Fibroids) 

महिलाओं के शरीर में मौजूद सेक्स हॉर्मोन प्रोजेस्टरॉन और एस्ट्रोजेन (Hormones) की अधिक मात्रा इस समस्या को जन्म देती है. इसके कारण कम उम्र यानी युवावस्था में फाइब्रॉयड होने की आशंका सबसे ज्यादा होती है क्योंकि मेनोपॉज के बाद महिला के शरीर में इन दोनों हॉर्मोन्स की मात्रा घट जाती है.

मिडिलएज में आने के बाद महिलाओं में फाइब्रॉयड का आकार सिकुड़कर अपने आप छोटा होने लगता है और कुछ समय बाद खत्म हो जाता है. वहीं फाइब्रॉयड की समस्या अनुवांशिक भी होती है. अगर आपके परिवार में किसी को यह समस्या रही है तो आपको बेहद सतर्क रहना चाहिए

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने हेपेटाइटिस डे पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या 

लाइफस्टाइल में बदलाव 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

urination uterine fibroid Periods women health health tips