Heart Failure Sign: इन कुछ लक्षणों से तुरंत हो जाएं सावधान, हार्ट फेल्योर की हो सकती है निशानियां

सुमन अग्रवाल | Updated:Aug 30, 2022, 04:26 PM IST

Warning sign of Heart Failure- जैसे ही शरीर में दिखने लगे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, हार्ट फेल की संकेत हो सकते हैं. आईए जानते हैं कि आखिर कौन से लक्षणों से पहचानें और सावधान हो जाएं

डीएनए हिंदी: Heart Failure kaise hota hai- आजकल दिल की बीमारी, दिल कमजोर हो रहा है, हार्ट अटैक या फिर हार्ट फेल (Heart Failure) जैसी घटनाएं बहुत सामने आ रही हैं लेकिन हार्ट फेल रातों रात नहीं होता. इसके संकेत पहले से ही मिलते हैं बस हम उसे नजरअंदाज करते रहते हैं. हार्ट फेल को लेकर लोगों में डर भी है और मन में कई तरह के सवाल भी हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह हार्ट फेल्यर होता क्या है और कैसे पहले से ही इसके बारे में सचेत (Warning sign of Heart Fail) हुआ जाए. 

जब दिल एकदम स्वस्थ होता है तो खून भी हर हिस्से में पहुंचता है, कभी भी अगर खून कहीं रूक जाता है और दिल तक नहीं पहुंचता तब दिक्कत आती है. 

यह भी पढ़ें- क्या है अपेंडिक्स कैंसर, क्या हैं इसके लक्षण और इलाज

क्या है हार्ट फेल्यर का कारण (Causes of Heart Failure)

डॉक्टर के हिसाब से हार्ट फेल होने के कई कारण होते हैं जिसमें हाई ब्लड प्रेशर शामिल है. कई कारण ऐसे हैं जिन्हें हम बहुत ही आम समझते हैं लेकिन समझ नहीं पाते. BP इसका बहुत बड़ा कारण है, अगर आपका बीपी ऊपर नीचे करता रहता है, अगर बीपी हाई हो जाता है तो फिर हार्ट फेल का खतरा बढ़ जाता है. आईए जानते हैं किन लक्षणों से समझें

जब दिल ब्लड पंपिंग नहीं कर पाता है, तो यह शरीर के निचले हिस्सों से उपयोग किए गए ब्लड को वापस लाने में विफल हो जाता है. इससे पैरों, टखनों, पेट और जांघों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है जिससे सूजन हो जाती है. 

थकान (Sign of Heart Failure) 

जब आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस हो. इस स्थिति वाले लोगों के लिए थकावट और थकान की सामान्य भावना बनी रह सकती है.यह शरीर की एनर्जी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन युक्त ब्लड पंपिंग नहीं हो पाती है. 

यह भी पढ़ें- कम उम्र में क्यों पड़ता है दिल का दौरा, जानिए कारण और लक्षण

सांस लेने में तकलीफ 

अगर हार्ट में ठीक से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है तब भी यह समस्या हो सकती है. 

इन संकेतों से पहचानें कि आपको हार्ट फेल हो सकता है, इसलिए पहले ही सावधान हो जाएं 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

heart failure heart failure symptoms warning sign of heart fail Heart Problem