Health Tips: बच्चे को बीमार कर सकता है बदलता मौसम, बचने के लिए फॉलो करें ये 5 सेफ्टी टिप्स

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 24, 2024, 10:45 AM IST

Health Tips

Weather Change and Child's Health: मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है. अब सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है. बदलता मौसम बच्चों को बीमार कर सकता है ऐसे में सेहत का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है.

Weather Change Disease In Children: बदलता मौसम बच्चों को बीमारियों की चपेट में ला सकता है. ऐसे में बच्चों की सेहत का ज्यादा ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है. बच्चे कमजोर इम्यूनिटी, वातावरण में मौजूद हानिकारक कण और बैक्टीरिया की वजह से कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

बच्चों को घेर सकती हैं ये बीमारियां
- सर्दी-खांसी
- निमोनिया
- उल्टी-दस्त
- बैक्टीरियल संक्रमण
- जुकाम
- वायरल फीवर

ऐसे रखें बच्चों की सेहत का ध्यान
इन दिनों बच्चों को वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, जुकाम, निमोनिया और उल्टी-दस्त की समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए आपको इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना चाहिए.


बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा दिल्ली का AQI, Pollution बन सकता है इन बीमारियों का कारण


हेल्दी डाइट
बच्चों के खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए. आपको बच्चों को स्ट्रीट फूड, जंक फूड्स को खाने से रोकना चाहिए. यह इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं. बच्चों को संतुलित और स्वस्थ भोजन खिलाएं.

फल-सब्जियां
बच्चों की डाइट में फल-सब्जियों का सेवन बढ़ा देना चाहिए. इससे शरीर को भरपूर पोषण मिलता है. आहार में खट्टे फलों जैसे कीवी, संतरा, अन्य मौसमी फल को शामिल कर इम्यूनिटी को मजबूत कर सकते हैं. यह बीमार पड़ने से बचाते हैं.

पूरी बाजू के कपड़े
बच्चों को इन दिनों पूरी बाजू के कपड़े पहनाने चाहिए. हाफ बाजू के कपड़े पहनने से बीमार पड़ सकते हैं. पूरी बाजू के कपड़े पहनने से मच्छरों के काटने से भी बचे रहते हैं.

साफ पानी
यह मौसम बच्चों को आसानी से बीमार कर सकता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि, खाने-पीने की सभी चीजों का ध्यान रखें. बच्चों को वॉटर प्यूरीफायर का पानी दें. अगर वॉटर प्यूरीफायर नहीं है तो पानी को उबालकर साफ करें.

हल्दी वाला दूध
डाइट में ड्राई फ्रूट्स और हल्दी वाले दूध को शामिल करें. आप एक गिलास दूध में चुटकी भर हल्दी उबालकर इसे बच्चे को पीने को दें. इससे इम्यूनिटी मजबूत होगी और बीमार नहीं पड़ेंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.