Weight Loss Tricks: मेनोपॉज के दौरान वेट बढ़ने से रोक देंगे ये तरीके, जानें ये फैट बर्निंग डाइट ट्रिक्‍स

Written By ऋतु सिंह | Updated: Aug 12, 2022, 12:49 PM IST

शरीर पर चढ़ रही चर्बी तो जानें फैट बर्निंग का है ये डाइट ट्रिक्‍स

Menopause Problem: महिलाओं में 40 की उम्र के बाद वेट बढ़ने का खतरा ज्‍यादा होता है और मेनोपॉज में के बाद ये संभावना 50 प्र‍तशित तक बढ़ जाती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कुछ ऐसे ट्रिक्स जो न केवल वजन कम करेंगे,बल्कि कई अन्‍य परेशानियों को भी दूर करेंगे.

डीएनए हिंदी: 40 की उम्र के बाद महिलाओं में तमाम हॉर्मोनल बदलाव (Harmonal changes) आने लगते हैं. इसी में एक मेनोपॉज (menopause) भी है, जब उनका वजन भी बेतहाशा बढ़ने लगता है. जरूरी है कि इस पर समय रहते ध्यान दिया जाए क्योंकि एक बार वजन बढ़ने के बाद उसे घटाना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है और इससे आपके कॉन्फिडेंस पर भी असर पड़ता है. 

मेन्यूपॉज (menupause) मैग्जीन की लेखिका डॉ. एना कैबेका (Dr. Enna Cabrecca) ने अपना उदाहरण देते हुए समझाया है कि उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए 125 डिशेज की रेसिपी बनाई थी. वह हफ्ते में 6 दिन डाइटिंग (dieting) पर रहती थीं और केवल एक दिन छक कर खाती थीं. उन्होंने अपने प्रोग्राम के बारे में और भी बहुत कुछ बताया. उन्होंने कहा कि भले ही मेनोपॉज नेचुरल हो, लेकिन वजन का बढ़ना आप पर निर्भर करता है. 

यह भी पढ़ें: कड़ी मेहनत के बावजूद कम नहीं हो रहा वेट? तो ये 5 कारण हैं इसके लिए जिम्‍मेदार
 

ये है डॉ. कैबेका का डाइट ट्रिक्‍स

  • दिन में तीन बार खाएं. चीनी, शराब और प्रॉसेस्ड कार्ब से बचें.
  • 6 दिन मीट खाने से बचें, नाश्ते में उबले अंडे, लंच में मिर्च और डिनर में फिश का सेवन करें. 
  • एंटी एजिंग प्रोटीन खाएं. इनमें मौजूद कोलाजेन आपके शरीर को फैट बर्निंग मशीन बना देगा. 
  • लिक्विड डिटॉक्स प्लान में जूस, सूप, कैफीन रहित चाय, हरी सब्जियों से तैयार स्मूदी, न्यूनतम चीनी वाले फल और नट्स का इस्तेमाल करें. 
  • स्मूदीज से आपका कॉर्टिसोल घटेगा, इंसुलिन सामान्य होगा, ऑस्ट्रोजेन लेवल नियंत्रित होगा, मूड और मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होगा. 
  • खाने के बाद डायजेस्टिव एंजाइम्स लें, इससे पोषक तत्व तेजी से शरीर में एब्जॉर्ब होंगे. 

यह भी पढ़ें: झूला झूलना भी है एक्‍सरसाइज, स्‍ट्रेस से लेकर वेट तक होता है कम

दिन की शुरुआत ऐसे करें

डॉ. कैबेका बताती हैं कि दिन की शुरुआत दो चम्मच ऑलिव ऑयल और नींबू के रस को मिलाकर सेवन करने से करें.

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.