शरीर में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Piles के संकेत, दिखते ही कराएं जांच

Abhay Sharma | Updated:Aug 02, 2024, 06:47 PM IST

बावासीर के शुरुआती लक्षण

Hemorrhoids Symptoms: बहुत से लोगों को बवासीर होती है पर इसके लक्षण हमेशा स्पष्ट नहीं होते. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जो बावासीर की ओर इशारा करते हैं...

बवासीर खूनी हो या बादी दोनों ही स्थिति में भयंकर (Pain In Piles) दर्द का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर यह समस्या ज्यादा उम्र (Pails Treatment) वाले लोगों को होती है. लेकिन, खराब खानपान और गड़बड़ लाइफस्टाइल के चलते आजकल युवाओं को भी पाइल्स का सामना करना पड़ रहा है. इसे मेडिकल की भाषा में इसे हेमोरॉयड्स (Hemorrhoids) कहा जाता है. इस बीमारी में लोगों को मल त्यागने में काफी परेशानी होती है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बहुत से लोगों को बवासीर होती है पर इसके (Piles Symptoms) लक्षण हमेशा स्पष्ट नहीं होते. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जो बावासीर की ओर इशारा करते हैं, इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं (Symptoms Of Piles) करना चाहिए. 

क्या हैं बावासीर के लक्षण 

अलग-अलग हो सकते है इसके लक्षण 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर लोग इस बीमारी के शुरुआती लक्षण को पकड़ नहीं पाते हैं. दरअसल जब शरीर में गुदा की भीतरी परत, नसों और मांसपेशियों में दर्द बढ़ने लगता है तो मरीज के शरीर पर इसके गंभीर लक्षण नजर आते हैं. 

अगर आपको बवासीर से बचना है तो अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फाइबर से भरपूर फूड्स, हरी सब्जियां, और फलों को शामिल करें. साथ ही तला-भुना न खाएं. इस स्थिति में ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए. 

क्या है बवासीर का फर्स्ट स्टेज?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस स्थिति में मरीज को मल त्याग के समय परेशानी महसूस होती है और ऐसा लगता है कि गुदा की नसें सूजी हुई हैं. इसके अलावा इस स्टेज में मल त्याग के समय खुजली भी हो सकती है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

piles Piles Sign Piles symptoms hemorrhoids Hemorrhoids Symptoms Health News