स्किन पर कहीं आपको तो नहीं दिख रहे हैं ये लक्षण? Liver हो सकता है खराब, तुरंत करें चेक

Written By Abhay Sharma | Updated: Jun 16, 2024, 03:49 PM IST

लिवर खराब होने के संकेत 

लिवर खराब होने के कुछ शुरुआती संकेत स्किन पर नजर आने लगते हैं, ऐसे में समय रहते इन लक्षणों को पहचान कर तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए.

खराब जीवनशैली, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और खानपान की गलत आदत से आजकल लिवर (Liver Problem) की समस्या सबसे ज्यादा हो रही है. लिवर शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक माना जाता है, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिवर अगर ठीक तरीके से काम करना बंद कर दे तो इससे खून में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं और लीवर डैमेज, लिवर फेलियर जैसी कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. 

बता दें कि लिवर खराब होने के कुछ शुरुआती संकेत (Signs Your Liver Is Dying) स्किन पर नजर आने लगते हैं, ऐसे में समय रहते इन लक्षणों को पहचान कर तुरंत (Liver Damage Signs On Skin) इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. ताकि आप इससे होने वाले गंभीर समस्याओं से बचे रहें... 

स्किन पर बहुत ज्यादा मुंहासे या दाने 
 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिवर की बीमारी का एक संकेत चेहरे या शरीर के अन्य हिस्से पर बहुत ज्यादा मुंहासे होना भी है. दरअसल, शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन जब सही तरीके से नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में एक्जिमा या मुंहासे जैसी स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में इन संकेतो को भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए...


यह भी पढ़ेंपहली बार शुरू करने जा रहे हैं योगा? इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान


स्किन पर बहुत ज्यादा खुजली होना या चकत्ते पड़ना 

इसके अलावा लिवर डैमेज होने पर आपकी स्किन में बहुत ज्यादा खुजली हो सकती है और इसके कारण चोट लगने पर बड़ा घाव बन सकता है. इस स्थिति में स्किन पर लाल या भूरे रंग के बड़े-बड़े चकत्ते पड़ सकते हैं. इसलिए आपको इन संकेतों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

स्किन में पीलापन

बता दें कि लिवर की बीमारियों के शुरुआती लक्षण में त्वचा का पीला पड़ना एक आम संकेत माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आंखों के सफेद भाग का पीला होना या स्किन का पीला पड़ना खून में बिलीरुबिन के जमा होने के कारण होता है और यह लीवर डैमेज होने का संकेत देता है.


यह भी पढ़ेंहेल्दी दिखने वाली ये चीजें Diabetes के मरीजों के लिए हैं जहर, डाइट से बाहर कर देने में ही है भलाई 


हथेली का लाल होना 

वहीं लिवर की बीमारियों के अन्य संकेतों में हथेली का लाल पड़ना भी शामिल है. बता दें कि हथेलियों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से यह लाल पड़ सकती है, यह लीवर डैमेज की ओर इशारा करता है. ऐसे में अगर आपको ये संकेत दिखें तो भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.