गर्मी का मौसम शुरू होते ही डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया (Chikungunya) का प्रकोप बढ़ जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. राज्य में बढ़ते हुए डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को देखते हुए इसके उपचार और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मच्छरों के काटने के बाद इसके डंक से शरीर में पहुंचने वाले खतरनाक वायरस का असर आपको अंदर ही अंदर बीमार बना सकता है. इससे आपको डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
डेंगू के इन लक्षणों को न करें अनदेखा
- अचानक से तेज बुखार आना
- तेज सिरदर्द होना
- आंखों के पीछे दर्द की समस्या
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना
- मतली और उल्टी आना
- ग्रंथियों में सूजन होना
- बुखार शुरू होने के तीन से चार दिन रैश दिखाई देना
यह भी पढ़ें: एग फ्रीज कराएंगी एक्ट्रेस Mrunal Thakur! क्या है इसका पूरा प्रोसेस और कितना आता है खर्च?
चिकनगुनिया इंफेक्शन के लक्षण
चिकनगुनिया इंफेक्शन के आम लक्षणों में बुखार और जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इस स्थिति में मरीजों को सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में सूजन या चकत्ते का अनुभव भी हो सकता है.
कैसे पहचानें डेंगू है या चिकनगुनिया?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू की अपेक्षा चिकनगुनिया में सूजन और दर्द बहुत ज्यादा होता है. इसके अलावा चिकनगुनिया में हड्डियों में तेज दर्द होता है और डेंगू होने पर कई मामलों में ब्लीडिंग, सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जोड़ों के दर्द, खराब पाचन समेत इन गंभीर समस्याओं को दूर रखता है आड़ू, डाइट में करे शामिल
तुरंत अपनाएं बचाव के ये उपाय
- इससे बचाव के लिए घर से बाहर इंसेक्ट रेपलेंट्स लगाकर निकलें
- लंबी बाजू के कपड़े पहनें ताकि मच्छर ना काटे
- ज्यादा बाहर न निकलें
- घर के खिड़की दरवाजों को बंद करके रखें
- घर के आसपास जमा कचरे और पानी की सफाई कराएं
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.