जोड़ों में दर्द और सूजन ही नहीं, ये लक्षण भी बताते हैं शरीर में बढ़ गयाा है Uric Acid, तुरंत दें ध्यान

Written By Abhay Sharma | Updated: Jun 14, 2024, 09:29 PM IST

यूरिक एसिड लक्षण

Uric Acid Symptoms: जोड़ों में दर्द या सूजन के अलावा अन्य कई लक्षण हैं जो शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत देते हैं, जानें क्या हैं इसके लक्षण...

शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid) बढ़ने का सबसे बड़ा कारण खराब खानपान और गड़बड़ जीवनशैली ही है. यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके कारण गठिया, जोड़ों में (Joint Pain) दर्द जैसी अन्य कई गंभीर समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में समय रहते इसपर काबू पाना बहुत ही जरूरी है. आमतौर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर जोड़ों में दर्द और सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. 

लेकिन, जोड़ों में दर्द या सूजन के अलावा अन्य कई लक्षण हैं जो शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid Symptoms) बढ़ने का संकेत देते हैं. ऐसे में इन लक्षणों पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है. 

यूरिक एसिड के आम लक्षण

  • जोड़ों में दर्द 
  • जोड़ के आसपास लाल स्किन
  • जोड़ों को छूने पर गर्म होना 
  • पीठ के निचले हिस्से में तेज़ दर्द
  • पेशाब करने की बार-बार इच्छा 
  • यूरीन में जलन की समस्या
  • यूरीन के साथ खून आना
  • यूरिन से तेज गंध आना

 


यह भी पढ़ें:  15 से 21 जून तक UP में होगा 'योग सप्ताह' का आयोजन, इस थीम पर मनाया जाएगा योग दिवस


यूरीन में दिक्कत  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर में यूरिक एसिड के बढ़े हुए लेवल की वजह से आपको बार-बार यूरिन जाने की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा अगर यूरिन में से खून निकल रहा है या फिर गंध आ रही है तो आपका यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा हुआ हो सकता है. 

कमजोर इम्यूनिटी- 

इतना ही नहीं बॉडी में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की वजह से आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो सकती है और इसके कारण आपको किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है. 

जी मिचलाना 

शरीर में यूरिक एसिड के जरूरत से ज्यादा बढ़ जाने पर जी मिचलाने की दिक्कत हो सकती है. बता दें कि इस दिक्कत में कमजोरी महसूस होना, जी मिचलाना और उल्टी जैसा महसूस होता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.