हार्ट अटैक (Heart Attack) तब आता है, जब किसी व्यक्ति के हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में पर्याप्त रूप से ब्लड (Blood) नहीं पहुंच पाता है. ऐसी स्थिति में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में जितनी देरी होती है, उतना ही दिल की मांसपेशियों के डैमेज (Heart Attack Symptoms) होने का जोखिम होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक (Heart Attack Sign) आने से पहले शरीर में कई तरह के लक्षण दिखते हैं. ऐसी स्थिति में न केवल सीने में दर्द बल्कि शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में दर्द हो सकता है. आइए जानते हैं हार्ट अटैक (Pain In Heart Attack) में शरीर के किन हिस्सों में दर्द हो सकता है.
हार्ट अटैक में इन हिस्सों में हो सकता है दर्द
बांहों में दर्द
आमतौर पर लोगों को हार्ट अटैक के दौरान अक्सर बाईं बांह में दर्द महसूस होता है, हालांकि यह दोनों बांहों में भी हो सकता है. इसके अलावा कुछ लोगों यह दर्द कंधों और कोहनियों तक भी महसूस करते हैं.
पीठ में दर्द
इसके अलावा हार्ट अटैक का दर्द कई बार पीठ के ऊपरी हिस्से में भी महसूस होता है. आमतौर पर लोग इसे मांसपेशियों का खिंचाव समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.
यह भी पढ़ें:क्या है Scrub Typhus? शिमला में इस बीमारी से हुई पहली मौत ने बढ़ाई लोगों की चिंता
गर्दन और जबड़ों में दर्द
वहीं हार्ट अटैक के दौरान गर्दन और जबड़े में भी दर्द का सामना करना पड़ सकता है. यह दांत के दर्द जैसा महसूस हो सकता है.
पेट में दर्द
इतना ही नहीं कुछ लोगों को हार्ट अटैक के समय पेट के ऊपरी हिस्से में भी दर्द और जलन की समस्या महसूस हो सकती है, जिसे आमतौर पर लोग गैस्ट्रिक समस्या समझ कर अनदेखा कर सकते हैं.
हार्ट अटैक के अन्य लक्षण
- सीने में दर्द या बेचैनी
- सांस लेने में तकलीफ होना
- पसीना आना
- मतली या उल्टी की समस्या
- चक्कर आना की समस्या
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.