Bowel Cancer: टॉयलेट में नजरअंदाज की गई ये गलतियां बन सकती हैं घातक, हो सकता है कैंसर

सुमन अग्रवाल | Updated:Sep 22, 2022, 01:44 PM IST

Bowel Cancer- यह आंतों से जुड़ा कैंसर है, जो टॉयलेट में की गई कुछ गलतियों की वजह से होता है. स्टूल में खून आना काफी खतरनाक हो सकता है.

डीएनए हिंदी: Blood in Stool, Colon Cancer- कैंसर (Cancer) किसी भी प्रकार हो वो खतरनाक ही होता है. आंतों (Intestine) से जुड़े कैंसर को बाउल कैंसर (Bowel Cancer) कहते हैं और यह कैंसर इतना आम तरह से शुरू होता है कि इसका पता लगाना आसान नहीं होता. आपके टॉयलेट (Toilet) करने के तरीके में अगर कुछ गलतियां आप बार -बार दोहराते हैं तो यह कैंसर होने के चासेंज बढ़ जाते हैं. जी हां, आईए जानते हैं इस कैंसर के लक्षणों (Symptoms of Bowel Cancer) को कैसे समझें और कैसे उसका निवारण करें.

कैसे होता है यह कैंसर (How Bowel Cancer Develops)

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में यह कैंसर पुरुष व महिलाओं को समान आंकड़ों में होता है, लंग और ब्रेस्ट कैंसर की तरह यह काफी जल्दी फैलता है और इसमें मृत्यु दर ज्यादा होती है. इस कैंसर के कई कारण हो सकते हैं लेकिन कब्ज और स्टूल ठीक से न होना, टॉयलेट में बैठते वक्त आंतों पर बहुत जोर देना या फिर जबरदस्ती स्टूल पास करना इस कैंसर के प्रमुख कारण माने जाते हैं.

कारण (Causes of Cancer)

बाउल कैंसर को कोलन (Colon Cancer) या कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है क्योंकि यह कोलन और मलाशय को भी प्रभावित करता है. ज्यादातर बाउल कैंसर पूर्व-कैंसर ग्रोथ से ही विकसित होते हैं जिन्हें पॉलीप्स कहा जाता है. कैंसर छोटी आंत में भी शुरू हो सकता है लेकिन यह एक दुर्लभ कैंसर है. 

यह भी पढ़ें- नेचुरल तरीकों से साफ करें अपने लंग्स, जानिए क्या है लंग कैंसर के लक्षण

लक्षण (Symptoms of Colon Cancer)  

टीओआई के मुताबिक अगर आपके स्टूल में बार बार खून आता है, आपको कब्ज (Constipation) की शिकायत रहती है तो आगे जाकर यह कैंसर का खतरा पैदा कर सकते हैं. इस दौरान आपका वजन कम होता जाता है और स्टूल नैरो होता है. लगातार पेट में दर्द रहना, एनीमिया की शिकायत होना, ये सब कैंसर के लक्षण हैं. इसलिए तुरंत आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. Constipation and posture in Sitting toilet may cause Cancer


जिन्हें पहले से ही अल्सर की समस्या है या फिर आंतों में कोई दिक्कत है तो उन्हें सावधान होना चाहिए क्योंकि यह कैंसर उनके लिए खतरा बन सकता है. जो लोग ज्यादा सिगरेट पीते हैं या फिर टॉयलेट के दौरान अपनी सिटिंग पॉजिशन सही नहीं रखते उन्हें भी यह कैंसर हो सकता है

जब हम टॉयलेट में बैठते हैं तो हमारे पेल्विक (Pelvic) नसों पर दबाव पड़ता है और स्टूल साफ न होने पर मसल्स रिलेक्स नहीं हो पाती है और हम दबाव बनाते रहते हैं. इससे आपको दिक्कत हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर की समस्या के लक्षण, हाथ और पैरों के ये लक्षण बताते हैं लिवर का हाल

रेड मीट खाना, वजन बढ़ना, मोश साफ नो होना, पाइल्स की समस्या, शराब ज्यादा पीना ये सब चीजें कैंसर को बुलावा देती हैं. 

कैसे करें बचाव (How to treat Bowel Cancer)

अगर ऐसे लक्षण सामने आते हैं तो तुरंत जांच करवाएं, जरूरत पड़ने पर बायोप्सी और कई तरह के सीटी स्कैन और एमआरआई करवा सकते हैं. इसके साथ ही ब्लड टेस्ट और फिर थैरेपी शुरू हो सकती है. 

शराब का सेवन तुरंत रोक दें, स्मोकिंग न करें 
स्टूल हार्ड न हो और कब्ज न बने इसपर ध्यान दें 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

bowel cancer Cancer cancer diagnosis cancer treatment health tips