Acidic Burping: खट्टी डकार या पेट फूलने की समस्या से रहते हैं परेशान? जानें क्या हैं इसके कारण और बचाव के उपाय

Written By Abhay Sharma | Updated: Oct 14, 2024, 07:35 PM IST

Acidic Burping And Bloated Stomach Causes

Acidic Burping Home Remedy: अगर आप भी खट्टी डकार आने और पेट फूलने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आइए जान लेते हैं इसके कारण (Acidic Burping Causes) क्या हो सकते हैं और इससे छुटकारा पाने के आसान उपाय क्या हैं..

खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle) और खानपान की गड़ीबड़ी ये दो फैक्टर हैं, जो अधिकतर बीमारियों (Lifestyle Diseases) का खतरा बढ़ाते हैं. इसके कारण पेट से जुड़ी गंभीर समस्याएं (Stomach Problems) जैसे की पेट फूलना और खट्टी डकार (Acidic Burping) आना आम है. ये समस्याएं कई बार लोगों को गंभीर रूप से परेशान कर देती हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग दवाओं के साथ कई (Acidic Burping Home Remedy) तरह के घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय अपनाते हैं. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आइए जान लेते हैं इसके कारण (Acidic Burping Causes) क्या हो सकते हैं और इससे छुटकारा पाने के आसान उपाय क्या हैं....

क्यों होती है पेट फूलने और खट्टी डकार आने की समस्या  

- जंक फ़ूड और तली-भुनी चीज़ों का अधिक सेवन करने से 
- अनियमित समय पर भोजन करने से 
- शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होने पर  
- गर्मियों में ठंडे पेय पदार्थों का ज़्यादा सेवन से 
-  रात में भारी भोजन करने या ज़्यादा मात्रा में भोजन करने से  
- रात में लेट खाना खाकर तुरंत सो जाने से  
- गलत पोज़ीशन में सोना के कारण आपको खट्टी डकार की समस्या हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: भारत ने जीती Trachoma से जंग, देश में खत्म हुई आंखों से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी, WHO ने की सराहना

कैसे करें इससे बचाव 
खट्टी डकार और पेट फूलने जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप भोजन का समय निर्धारित करें और भोजन को अच्छे से चबाकर खाएं. इसके लिए आपको डाइट में फलों का सलाद शामिल करना चाहिए. इससे आंतें हेल्दी रहती हैं और गैस और डकार जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं. 

अपना सकते हैं ये आसान उपाय 
- रोजाना गेहूं के आटे की रोटियों में जौ का आटा मिलाकर रोटियां तैयार करें और इसका सेवन करें.
- गर्मियों में सूखी सब्जी खाने के बजाए रसेदार सब्जियां खाएं और खाना खाते समय पानी न पिएं. 
- भोजन से आधा घंटा पहले या आधा घंटा बाद आप पानी पी पी सकते हैं.  
- गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी न होने दें, रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं. 


(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.