Hair Fall Causes: बाल झड़ने पर सिर पर दिखाई देने लगे हैं गोल-गोल पैच? हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें लक्षण

Abhay Sharma | Updated:Jan 16, 2024, 05:22 PM IST

Alopecia Areata Symptoms

Hairfall In Patches: एलोपेसिया एरीटा एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण बाल एक चौथाई में गोल टुकड़ों में झड़ने लगते हैं. ऐसे में इसके लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें...

डीएनए हिंदी:  आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण बड़े ही नहीं, बल्कि कम उम्र के लोग भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं. लेकिन, लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के अलावा भी बाल झड़ने के कई और कारण हो सकते हैं. इन्हीं में से एक कारण है एलोपेसिया एरीटा (Alopecia Areata). जी हां, यह एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण बाल एक चौथाई में गोल टुकड़ों में झड़ने लगते हैं. ऐसे में आमतौर (Hair Fall In Patches) पर लोग इस बीमारी को समझ नहीं पाते हैं और बालों के इस तरह झड़ने को नाॅर्मल समझ लेते हैं. बता दें कि इसकी वजह से कुछ लोगों को जीवन भर बाल झड़ने की समस्या होती है और अन्य को केवल एक बार ही बाल झड़ने (Hair Fall Causes) की समस्या होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में... 

जान लें क्या है एलोपेसिया एरीटा (What Is Alopecia Areata)

बता दें कि एलोपेसिया एरीटा एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो आपके शरीर के हेयर फॉलिकल्स यानी की बालों के रोमों पर हमला करती है और इसके कारण बाल झड़ने लगते हैं. इस स्थिति दवाएं और उपचार आपके बालों को दोबारा उगाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में उपचार का असर नहीं दिखता है. बता दें कि इस स्थिति में बाल टुकड़ों में झड़ने लगते हैं. इतना ही नहीं, ऐसी स्थिति में आमतौर पर एक चौथाई में गोल टुकड़ों में झड़ते हैं. वहीं कई मामलों में, बालों का झड़ना अधिक व्यापक हो जाता है. 

यह भी पढ़ें : टूटे-टेढ़े, गैप वाले दांत भी बन सकते हैं खूबसूरत, जानिए कैसे डेंटल कॉस्मेटिक निखारेगी आपकी मुस्कान

एलोपेसिया एरीटा कितनी गंभीर बीमारी है  (Alopecia Areata)

एलोपेसिया एरीटा के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं और ऐसी स्थिति में कुछ को जीवन भर बाल झड़ने की समस्या होती है, वहीं अन्य को केवल एक बार ही बाल झड़ने की समस्या होती है. इसके अलावा रिकवरी भी अप्रत्याशित होती है. बता दें कि एलोपेसिया एरीटा केवल बालों और नाखूनों को प्रभावित करता है और इससे शरीर में कोई अन्य समस्या नहीं होती है.

एलोपेसिया एरीटा के लक्षण क्या हैं  (Alopecia Areata Symptoms)

एलोपेसिया एरीटा मुख्य रूप से बालों को प्रभावित करता है और कुछ मामलों में इसका इसर नाखूनों पर भी दिखता है. बता दें कि इस बीमारी से पीड़ित लोग आमतौर पर स्वस्थ होते हैं और उनमें कोई अन्य लक्षण नहीं होते हैं. हालांकि कुछ सामान्य लक्षण हो सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में... 

यह भी पढ़ें : क्या है आर्थराइटिस और रूमेटाइड आर्थराइटिस में अंतर? जानें लक्षण और बचाव के आसान उपाय

ऐसे करें बचाव (Alopecia Areata Treatment)

 बता दें कि एलोपेसिया एरीटा का कोई इलाज नहीं है, लेकिन इसके ऐसे उपचार हैं जो बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं. बता दें कि लोगों को बालों के झड़ने से निपटने में मदद करने के लिए भी संसाधन मौजूद हैं. इसे स्टेरॉइड इंजेक्शन से इसे रोका जा सकता है और इस प्रोसेस को 1 से 2 महीने में दोहराया जाता है. इसके अलावा इस समस्या से पीड़ित लोगों का लेजर और लाइट थेरेपी से भी इलाज किया जाता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

What Is Alopecia Areata Alopecia Areata Alopecia Areata Symptoms Alopecia Areata Causes Hairfall In Patches Alopecia Areata Treatment hair fall causes