Chalazion Causes: आंखों की पलकों पर क्यों होती है गांठ? जानें कारण और बचाव के उपाय

Written By Abhay Sharma | Updated: Nov 02, 2024, 12:01 PM IST

Chalazion Causes

आंखों की पलकों में गांठ जैसी ये समस्या क्यों होती है, इसका कारण क्या है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है...

अक्सर कई लोगों को आंख के ऊपरी और निचली पलकों में गांठ जैसी (Chalazion) समस्या हो जाती है, जिसे मेडिकल की भाषा में कलेजियन या चालाजियन कहा जाता है. आमतौर पर इस तरह के गांठ (Chalazion Causes) में कोई दर्द नहीं होता है, पर उस जगह पर सूजन की समस्या आ सकती है. इसकी वजह से लोगों को असहजता महसूस होती है. ऐसे में आइए जानते हैं आंखों की पलकों में गांठ जैसी ये समस्या (Chalazion Treatment) क्यों होती है, इसका कारण क्या है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है...

क्यों होती है ये समस्या? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पलक में छोटी ग्लैंड होती है, जो आंखों को नम रखने के लिए एक तैलीय पदार्थ पैदा करती है और जब यह ग्लैंड ब्लॉक हो जाती हैं तो इस तरह की समस्याएं होती है और यह अपने आप ही ठीक भी हो जाती है. कलेजियन पलक पर एक लाल उभार की तरह होता है और इसे आई लिड सिस्ट या मेईबोमियन सिस्ट भी कहते हैं. आमतौर पर शुरुआत में दर्द हो सकता है लेकिन थोड़े समय बाद इससे किसी तरह की तकलीफ नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें: Liver Damage कर सकती हैं आपकी ये मामूली सी गलतियां, तुरंत करें सुधार

क्या हैं इसके लक्षण? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस समस्या में पलक के ऊपर उभार दिखेगा, ज्यादातर मामलों में यह ऊपरी पलक को प्रभावित करता है जैसे-जैसे यह बढ़ता है इसमें सूजन भी बढ़ती जाती है. ऐसी स्थिति में आंखों में जलन के साथ आंखों से पानी निकलना, धुंधला दिखाई देना, पूरी तरह से सूजी हुई पलक जैसे लक्षण दिख सकते हैं. 

ऐसे करें बचाव
बता दें कि ज्यादातर मामलों में यह समस्या खुद ही ठीक हो जाती है. हालांकि इसके गंभीर होने पर अगर आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर आपकी आंखों का टेस्ट करने के बाद कुछ घरेलू उपाय बता सकते हैं, इनमें आंखों के आसपास गर्म सिकाई करना, इसके लिए आई ड्रॉप या आंखों की कोई क्रीम भी दे सकते हैं. इससे अगर आपकी आंखें ठीक नहीं होती हैं, तो डॉक्टर आपको इंजेक्शन लगा सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.