बिहार समेत देश के कई अन्य इलाकों में चमकी बुखार (Chamki Fever) से हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक चमकी बुखार एक तरह का मस्तिष्क ज्वर होता है, जिसे मेडिकल की भाषा में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस (Acute Encephalitis Syndrome) सिंड्रोम कहा जाता है. इस बुखार की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आते हैं. हालांकि अधिक उम्र के वयस्कों में भी इसके कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है चमकी बुखार और (Chamki Fever Symptoms) इसके लक्षण और कारण क्या हैं, ताकि आप समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर इसका इलाज शुरू कर सकें...
क्या है चमकी बुखार
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह एक संक्रामक बीमारी है और इस बीमारी के वायरस शरीर में पहुंचते ही खून में शामिल होकर अपना प्रजनन शुरू कर देते हैं. इस स्थिति में शरीर में वायरस की संख्या बढ़ने पर खून के साथ मिलकर मरीज के मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं और मस्तिष्क में पहुंचकर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देते हैं. इससे शरीर का 'सेंट्रल नर्वस सिस्टम' खराब हो जाता है. आइए जानते हैं इसके लक्षण...
यह भी पढे़ं: High BP को नेचुरली करना है कंट्रोल? आज से ही करना शुरू कर दें ये काम, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
क्या हैं इसके लक्षण
- मिर्गी जैसे झटके महसूस आना
- बेहोशी
- सिर में लगातार हल्का या तेज दर्द होना
- अचानक बुखार आने की समस्या
- पूरे शरीर में दर्द की समस्या
- जी मिचलाना और उल्टी आना
- बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस होना
- बहुत ज्यादा नींद आना
- दिमाग का ठीक से काम न करना
- पीठ में तेज दर्द और कमजोरी की समस्या
- चलने में परेशानी होना या फिर लकवा जैसे लक्षण
कैसे करें इससे बचाव
- बच्चों को जूठे व सड़े हुए फल खाने को न दें
- खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धुलवाएं
- पीने का पानी की स्वच्छता का ध्यान रखें
- बच्चों के नाखून न बढ़ने दें
- गंदगी भरे इलाकों में न जाएं
- साथ ही बच्चों को सिर्फ हेल्दी खाना ही खिलाएं
- रात के खाने के बाद हल्का मीठा खिलाएं
नोट- ऐसी स्थिति में बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर में तरल पदार्थ देते रहें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो. इसके अलावा शरीर में चमकी बुखार के लक्षण नजर आते ही तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं...
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.