आजकल की खराब लाइफस्टाइल, गड़बड़ खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, इसके कारण हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों (Heart Disease In Kids) का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. आपको बता दें कि दिल से जुड़ी कुछ ऐसी भी बीमारियां हैं जो किसी को भी जन्म के समय से भी हो सकती हैं, जिसे कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज (Congenital Heart Disease) यानी दिल की जन्मजात बीमारी कहा जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को जन्मजात दिल की बीमारी होने का मतलब यह है कि उसके हृदय में (Heart Disease) जन्म से ही कई दिक्कतें मौजूद हैं. ऐसे में इसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
जानें क्या है कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज (What Is Congenital Heart Disease?)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी बच्चे के जन्म के समय से ही उसके हार्ट में गड़बड़ी की स्थिति को कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज की स्थिति कहा जाता है और इस बीमारी की वजह से हार्ट की बाहरी परत यानी दीवार, हार्ट वाल्व और ब्लड वैसल्स अधिक प्रभावित होते हैं. बता दें कि कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज एक गंभीर समस्या है जिसकी वजह से दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं और इसकी वजह से इंसान की जान भी जा सकती हैं, इसके कारण मरीज के शरीर में खून का संचार सही ढंग से नहीं हो पाता है और ब्लड फ्लो प्रभावित होने के कारण हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या होती है.
यह भी पढ़ें : कहीं आपको महीने में दो बार तो नहीं आते पीरियड्स? हल्के में न लें, हो सकती हैं ये बीमारियां
कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज के आम लक्षण (Symptoms of Congenital Heart Disease)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जन्मजात हृदय रोग के लक्षण जन्म के बहुत समय बाद दिखाई देते हैं. सामान्यता इस बीमारी में जन्म के बाद या जन्म के समय दिखाई देने वाले प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं...
- दिल की धड़कन का तेज या फिर अनियमित होना.
- सांस तेजी से आना
- त्वचा का रंग नीला होना या सायनोसिस की समस्या
- बच्चे के दूध पीते समय थकान और सांस तेज होने की समस्या
- शरीर के अंगों में सूजन होना..
कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज के कारण (Congenital Heart Disease Causes)
बता दें कि कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज का अभी तक कोई स्पस्ट और सटीक कारण नहीं मिल पाया है, कई मामलों में देखा गया है कि जन्मजात हृदय रोगों में हृदय के माध्यम से रक्त के सामान्य प्रवाह में दिक्कतें आती हैं और इस वजह से मरीज को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस बीमारी के पीछे एक्सपर्ट्स कुछ स्थितियों को जिम्मेदार मानते हैं जिनकी वजह से बच्चों में यह बीमारी जन्म के समय से ही होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
-गर्भावस्था के दौरान कुछ दवाओं का सेवन
-प्रेग्नेंसी में मां के शराब, ड्रग्स आदि का सेवन
-डाउन सिंड्रोम की वजह से भी जन्मजात हृदय रोग का खतरा, बता दें कि यह एक आनुवांशिक विकार है जो बच्चों के सामान्य विकास को प्रभावित करता है.
-इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान मां के संक्रमित होने पर कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज का खतरा.
-प्रेग्नेंसी में डायबिटीज और ब्लड शुगर बढ़ने के कारण इस बीमारी का खतरा बना रहता है.
-गुणसूत्र और जीन से जुड़ी बीमारियों के कारण
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.