डीएनए हिंदी: एक अच्छी मुस्कान के लिए दांतों का साफ और सही रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि दांत ही स्माइल को खूबसूरत बनाते हैं. हालांकि कई बार टेढ़े मेढ़े और बदसूरत दांत (Cracked Broken Or Yellow Teeth) हमें स्माइल करने से रोकते हैं. यही वजह है कि आजकल डेंटल कॉस्मेटिक का चलन काफी बढ़ गया है और लोगों के बीच यह काफी चलन में है. दरअसल डेंटल कॉस्मेटिक (Dental Cosmetic) के जरिए टेढ़े मेढ़े और अन-इवन दांतो को एक परफेक्ट शेप और लुक दिया जा सकता है. यह ट्रीटमेंट बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है. बता दें कि आमतौर पर इसकी कीमत 5 हजार से 20 हजार रुपए के बीच में है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है डेंटल कॉस्मेटिक क्या है और किन लोगों (Dental Cosmetic Treatment) के लिए जरूरी है यह ट्रीटमेंट...
क्या है डेंटल कॉस्मेटिक
डेंटल कॉस्मेटिक ऐसा ट्रीटमेंट है जिसका मकसद दांतों और स्माइल दोनों में पॉजिटिव चेंज लाना है. ऐसे में अगर आपके दांत पीले पड़ गए हैं, दाग-धब्बे हैं, टूट गए हैं, आड़े-टेढ़े हैं या दांतों में गैप है तो कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री की मदद से आप इसे ठीक करवा सकते हैं. जिन लोगों को यह समस्या है वो इस ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे हैं.
इसमें पहले देखा जाता है कि पेशेंट को क्लीनिकली क्या क्या प्रॉब्लम हैं और दांतों के आकार, पोजिशनिंग या दांतों के रंग में कोई प्रॉब्लम है या फिर चेहरे के साइज के मुताबिक कोई फर्क है, तो उस प्रॉब्लम को ट्रीट किया जाता है और पेशेंट को क्या चाहिए कैसी लुक चाहिए ये भी देखा जाता है.
यह भी पढ़ें : क्या है आर्थराइटिस और रूमेटाइड आर्थराइटिस में अंतर? जानें लक्षण और बचाव के आसान उपाय
किन लोगों के लिए जरूरी है कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री
- दांत बड़ा-छोटा हो
- मुड़े हुए दांत की समस्या
- दांतों में गैप की समस्या
- दांतों का काला होना
- आगे की ओर निकले दांत
- टूटे हुए दांत
- फ्लोरोसिस के दाग वाले दांत
क्या हैं कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री से जुड़े रिस्क
बता दें कि कुछ केस में प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए क्लीनिंग, रिवीजन सर्जरी का सहारा लिया जाता है और सीरियस केस में रुट कैनाल की भी जरूरत होती हैं. ऐसे में कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री की वजह से जबड़ों में समस्या हो सकती हैं, जिससे कुछ भी खाने में परेशानी हो सकती है.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर