Acne या Pimples नहीं, चेहरे पर निकलने वाले लाल दाने हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के संकेत

Abhay Sharma | Updated:Feb 21, 2024, 12:39 PM IST

Rosacea Disease 

Rosacea Disease: चेहरे पर उभरने वाले लाल दानें Acne या Pimples नहीं, बल्कि इस गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं, जानें इसके अन्य लक्षण...

गलत खानपान, खराब लाइफस्‍टाइल की वजह से या फिर हार्मोनल इंबैलेंस (Hormonal Imbalance) के कारण एक्‍ने या पिंपल्स (Acne Or Pimples) होना आम बात है. ऐसे में इससे बचाव के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट (Skin Care Products) या फिर घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि चेहरे पर उभरने वाले हर दाने एक्ने-पिंपल्स ही नहीं, बल्कि अन्य कई गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. ऐसे में इन दानों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें. दरअसल चेहरे पर निकलने वाले दाने चिकनपॉक्स, मंकीपॉक्स के अलावा मिलिया और रोजेशिया (Rosacea) जैसी बीमारियों की वजह से भी हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं स्किन से जुड़ी बीमारी रोजेशिया के बारे (Rosacea Disease) में. आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण क्या हैं... 

क्या है रोजेशिया (What Is Rosacea)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्किन पर होने वाली रेडनेस और लाल रंग के छोटे-छोटे दाने एक्ने या पिंपल्स नहीं, बल्कि रोजेशिया के भी संकेत हो सकते हैं. इस स्थिति में त्वचा बहुत संवेदनशील हो जाती है और सूरज की रोशनी, ठंडी हवा और स्किन प्रॉक्ट्स भी आसानी से त्वचा में परेशानियां पैदा करने लगते हैं. इतना ही नहीं, इसके कारण स्किन और ज्यादा लाल हो जाती है. दरअसल इस बीमारी में त्वचा पर छोटे-छोटे दाने होते हैं, जो मुंहासों की तरह ही दिखते हैं, लेकिन ये असल में सूजन होती है.


यह भी पढे़ं- Congenital Heart Disease क्या है? गर्भावस्था में इन गलतियों के कारण बढ़ता है इस बीमारी का खतरा


रोजेशिया बीमारी के लक्षण (Rosacea Symptoms)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजेशिया बीमारी का मुख्य लक्षण चेहरे पर लालिमा ही होती है. वहीं कुछ लोगों में लाल रंग के धब्बे अलग-अलग दिखते हैं तो कुछ लोगों में यह एक साथ जुड़ा हुआ होता है. इसके अलावा कई मामलों में रोजेशिया के लाल धब्बे उभार लिए होते हैं. इसके कारण आंखों में दर्द और जलन भी हो सकती है. 

बता दें कि कुछ लोगों में रोजेशिया बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है, वहीं कुछ लोगों में रोजेशिया बीमारी पूरी उम्र रहती है. इसके अलावा कुछ लोगों में रोजेशिया किसी एलर्जी की वजह से भी हो जाती है. बता दें कि रोजेशिया बीमारी का कोई खास इलाज नहीं है, लेकिन इसे बढ़ने से रोका जा सकता है. वहीं, अगर सही समय पर इस बीमारी को पहचान कर इसको कंट्रोल कर लिया जाए तो धीरे-धीरे यह भी ठीक भी हो जाता है. 

रोजेशिया होने के कारण (Rosacea Causes)

बता दें कि चेहरा लाल होना या चेहरे पर लालिमा की बीमारी रोजेशिया किस कारण से होती है इसका कोई ठोस तथ्य नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कई बार चेहरे पर लालिमा की बीमारी रोजेशिया आनुवंशिक होती है और कुछ मामलों में रोजेशिया प्रदूषण या पर्यावरण की वजह से भी होती है. इसके अलावा साफ-सफाई की कमी या फिर इन सामन्य कारणों से रोजेशिया होने का खतरा बढ़ जाता है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rosacea Rosacea Disease Rosacea Symptoms Rosacea Causes Rosacea Treatment Acne Or Pimples Pimples On Face