क्या है Schizophrenia? बेवजह भ्रम और उदासी में रहते हैं आप तो हो सकती है ये दिमागी बीमारी, जानें लक्षण

Written By Abhay Sharma | Updated: May 24, 2024, 12:49 PM IST

Schizophrenia क्या है? 

World Schizophrenia Day 2024: हर साल 24 मई को विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मनाया जाता है. यह एक गंभीर मानसिक बीमारी है, जिसमें मरीज अक्सर भ्रम की स्थिति में रहता है. आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं...

आपने अपने आस-पास कई बार किसी व्यक्ति को अजीबोगरीब व्यवहार करते हुए देखा होगा, उन्हें चीखते-चिल्लाते और भ्रम में रहते हुए देखा होगा. वहीं कई फिल्मों में लोग सिज़ोफ्रेनिक की एक्टिंग करते हुए भी नजर आते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं किस बीमारी के कारण व्यक्ति को इन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये समस्याएं व्यक्ति को सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) के कारण हो सकती है. यह एक गंभीर मानसिक बीमारी है...

हर साल 24 मई को इस बीमारी के प्रति लोगों में (World Schizophrenia Day 2024) जागरूकता लाने के लिए विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण क्या हो सकते हैं... 

क्या है  सिजोफ्रेनिया

इस गंभीर मानसिक विकार के कारण रोगी अक्सर भ्रम की स्थिति में रहता है. ऐसी स्थिति में पीड़ित शख्स अपनी ही दुनिया में मग्न रहते हैं और खुद को लोगों से अलग-थलग कर लेते हैं. इसके कारण व्यक्ति रियलिटी को स्वीकार नहीं करता है और वह कल्पना जगत में रहना लगता है. यह एक गंभीर स्थिति है लेकिन इसका इलाज संभव है. 


यह भी पढ़ें: गर्मी में इन 7 कारणों से आंखें होने लगती हैं लाल, इससे राहत दिला सकते हैं ये आसान टिप्स


भारत में क्या है स्थिति 

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में सिज़ोफ्रेनिया का प्रसार 1000 में लगभग 3 व्यक्ति का है और यह पुरुषों में अधिक आम है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक महिलाओं की तुलना में औसतन पुरुषों में सिज़ोफ्रेनिया अधिक होता है. ऐसे में इस बीमारी के लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है.


यह भी पढ़ें: इन लोगों को होता है लू लगने का सबसे ज्यादा खतरा, भारी पड़ सकती है जरा सी लापरवाही


सिजोफ्रेनिया Schizophrenia

  • पीड़ित व्यक्ति को किसी से बातचीत करना पसंद नहीं  
  • इसमें पीड़ित व्यक्ति हर समय उदास रहता है
  • इसमें व्यक्ति अक्सर भ्रम की स्थिति में रहता है
  • इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति का व्यवहार असामान्य होता है
  • इस स्थिति में व्यक्ति सुख दुख महसूस नहीं कर पाता
  • बता दें कि पीड़ित व्यक्ति भूख-प्यास का ख्याल नहीं रख पाता

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.