'तेज चुभन, झटके वाला दर्द, छोटे महीन लाल दाने,' नसों पर ऐसे हमला करता है Shingles का वायरस

Written By पूजा मेहरोत्रा | Updated: Apr 01, 2024, 12:23 PM IST

नसों पर ऐसे हमला करता है Shingles का वायरस

50 से अधिक आयु के लोगों की जब शरीर में इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है तो यह Shingles तेजी से शरीर में पैर पसारती है.  यह उनलोगों को और तेजी से होती है जिन्हें कभी न कभी चिकनपॉक्स हुआ होता है.

पिछले कुछ दिनों से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन टेलीविजन पर एक बीमारी से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.  विज्ञापन में वो कहते हैं कि "यह शिंगल्स बीमारी किस तरह से 50 साल से अधिक के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है." यह एक पेनफुल बीमारी होती है और लोगों में जागरुकता की कमी के कारण यह तेजी से पैर पसार रही है. 

डॉक्टरों का कहना है कि, "जब शरीर में इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है तो यह शिंगल्स तेजी से शरीर में पैर पसारती है.  यह उन लोगों को और तेजी से होती है जिन्हें कभी न कभी चिकनपॉक्स हुआ होता है." चिकनपॉक्स का वायरस वेरिसेला जोस्टर (Varicella Zoster) यदि शरीर में रह जाता है तो वह इस उम्र में इम्यूनिटी कमजोर होने पर तेजी से जर्मिनेट होता है और फैलने लगता है.


जागरुकता की कमी से बढ़ रहे हैं मामले

हालांकि डॉक्टर यह भी मानते हैं कि 90 फीसदी भारतीय जो  50 साल से अधिक के हैं वो शिंगल्स का शिकार हो सकते हैं. 

पार्क हॉस्पिटल में कंसलटेंट डर्मैटोलोजिस्ट डॉ. मनीष जांगड़ा बताते हैं," हर साल करीब 10 लाख मामले शिंगल्स के आते हैं. इसे Herpes Zoster भी कहते हैं. " 

Herpes Zoster Virus दो प्रकार के होते हैं-टाइप 1 में यह चेहरे के आसपास या शरीर के अन्य हिस्सों पर होता है और टाइप-2 हर्पीज जननांगों के आसपास होता है. 

डॉ. बताते हैं कि यह वायरस शरीर के एक हिस्से को  तेजी से प्रभावित करता है. अगर ये एक बार प्रवेस कर जाए तो नसों को तेजी से प्रभावित करता है.


यह भी पढ़ें: Type-2 Diabetes के हैं मरीज? कहीं आप भी तो नहीं हो रहे Sarcopenia के शिकार


डॉ. आगे कहते हैं कि, "10 लाख लोगों में भारत में करीब 1000ॉलोगों में ये मामला दिखाई देता है. चूंकि इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूकता कम है इसलिए यह बीमारी सामने नहीं आ पाती है."

चौंकाने वाली बात ये है कि यह बीमारी शहरों में ज्यादा पाई जाती है.

डॉ. ने यह भी बताया कि इम्यूनिटी कमजोर होने के साथ साथ जैसे जैसे तनाव बढ़ता है वैसे वैसे यह शरीर को अपना शिकार बनाती है. 

क्या हैं Shingles लक्षण

स्किन पर छोटे महीन दाने हो जाते हैं जिससे तेज चुभन महसूस होती है.

पानी वाले शरीर में छाले पड़ जाते हैं. और यह शरीर के एक तरफ की नसों पर हमला करता है.

जिस जगह पर Shingles का अटैक होता है वहां कुछ लोगों को दर्द भी होता है.  कभी कभी त्वचा सुन्न भी हो जाती है तो किसी किसी को जलन महसूस होत है.

Shingles का खतरा इन लोगों को होता है

हालांकि यह 50 साल से अधिक आयु के लोगों में देखा गया है

कभी कभी यह दिल की बीमारी, किडनी, लिवर और डायबिटीज जैसी बीमारी से पीड़ित लोगों में भी देखा गया है

जिन्हें बचपन में चिकनपॉक्स हुआ है उनकी अगर उम्र के साथ  इम्यूनिटी कमजोर होने लगे तो  उन्हें भी खतरा रहता है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.