आमतौर पर ज्यादातर लोग बीमारियों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक उपायों (Ayurvedic Remedies) पर ज्यादा भरोसा करते हैं. इसमें पेड़, पौधे, फूल, पत्तियों और अन्य कई चीजों से औषधी तैयार की जाती है और कई गंभीर रोगों को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल दवा के रूप में (Ayurvedic Bhasma) किया जाता है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधी के बारे में बता रहे हैं, जो पेड़, पौधे, फूल और पत्तियों से नहीं, बल्कि शुद्ध सोने से तैयार (Gold Bhasma) किया जाता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं स्वर्ण भस्म (Swarna Bhasma) के बारे में. ये एक आयुर्वेदिक दवा है और आयुर्वेद के अनुसार सेहत के लिए यह भस्म बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.
स्वर्ण भस्म में मिलते हैं ये पोषक तत्व (Nutrients in Swarna Bhasma)
आयुर्वेद के अनुसार स्वर्ण भस्म में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसलिए इसे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. बता दें कि इसमें मौजूद सभी पोषक तत्व हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी और लाभकारी होते हैं. इनमें आयरन, सिलिका, कैल्शियम, सल्फर, कॉपर, पोटैशियम, सोडियम, फेरस ऑक्साइड जैसे पोषक तत्व शामिल हैं.
यह भी पढे़ं- छोटी-छोटी बीमारियों में लेते हैं Antibiotics? इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान
क्या हैं इसके फायदे (Swarna Bhasma Benefits)
- पुरानी बीमारियों के इलाज में सहायक
- शरीर को ताकतवर बनाता है स्वर्ण भस्म
- मानसिक विकास और स्वास्थ्य ठीक करे
- यौन स्वास्थ्य में फायदेमंद
- इम्यूनिटी बढ़ाने में करता है मदद
- कैंसर से करे बचाव में हो सकता है मददगार
- हृदय को रखे स्वस्थ
क्या हैं स्वर्ण भस्म के अन्य फायदे (Other Health Benefits of Swarna Bhasma)
- फेफड़ों को बनाए मजबूत
- पाचन तंत्र रखे दुरुस्त
- स्किन से जुड़ी समस्याएं होती हैं दूर
- आंखों के लिए भी है फायदेमंद
यह भी पढे़ं- छोटी-छोटी बीमारियों में लेते हैं Antibiotics? इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान
जान लें स्वर्ण भस्म लेने का सही तरीका (How to Use Swarna Bhasma)
आयुर्वेद के अनुसार स्वर्ण भस्म का सेवन बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी आसानी से कर सकते हैं. इससे कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है. बता दें कि स्वस्थ व्यक्ति भी बीमारियों से बचाव के लिए इसका सेवन कर सकते हैं. आयुर्वेद के अनुसार यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर रोगों से लड़ने की शक्ति देता है. हालांकि इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं कैसे और कितनी मात्रा में करना चाहिए इसका सेवन...
- बच्चों के लिए: 2-5 मिली ग्राम प्रतिदिन सुबह दूध के साथ
- वयस्क के लिए: 5-20 मिली ग्राम प्रतिदिन सुबह दूध के साथ
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.