महिलाओं के बीच बढ़ रहा Breast Implant का ट्रेंड, जानें इसके क्या हैं जोखिम और कितना आता है खर्च

Abhay Sharma | Updated:Oct 01, 2024, 01:43 PM IST

Breast Implant Procedure

Breast Implant Procedure: अच्छी पर्सनालिटी और आकर्षक दिखने के लिए आजकल कई महिलाएं ब्रेस्ट इंप्लांट (Breast Implant) करवा रही हैं. जानें ब्रेस्ट इंप्लांटेशन कैसे किया जाता है, प्रोसेस क्या है और इसमें कितना खर्च आता है...

अच्छी पर्सनालिटी और आकर्षक दिखने के लिए आजकल कई महिलाएं ब्रेस्ट इंप्लांट (Breast Implant) करवा रही हैं, पिछले कुछ सालों से 18 से 24 साल की लड़कियों के बीच ब्रेस्ट इंप्लांट (Breast Implant Trend) और 32 से 40 साल की महिलाएं के बीच (Breast Reduction) ब्रेस्ट रिडक्शन का ट्रेंड बढ़ा है. हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उर्फी (Uorfi Javed) ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी के लिए एक डॉक्टर से बात करते हुए दिख रही थीं. 

ऐसे में आइए जान लेते हैं ब्रेस्ट इंप्लांटेशन कैसे किया जाता है, प्रोसेस (Breast Implant Procedure) क्या है और इसमें कितना खर्च आता है. इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट इंप्लांटेशन कि वजह से आपको किस तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है...

ब्रेस्ट इंप्लांट (What Is Breast Implant) 
ब्रेस्ट इंप्लांट एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है और इसकी मदद से छोटे ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाया जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसमें सिलिकॉन जेली का इस्तेमाल किया जाता है, इसके लिए ब्रेस्ट के कांख की तरफ से चीरा लगाकर इसमें सिलिकॉन जेली इंप्लांट कर दिया जाता है. ब्रेस्ट इंप्लांट करने के बाद किसी को इस इंप्लांटेशन के बारे में पता नहीं चलता है और न ही इसका शरीर पर कोई असर पड़ता है.


यह भी पढ़ें: 'एक माह में घटाएं 10 किलो वजन', ऐसे दावों से रहें दूर, जानें एक महीने में कितना वेट कम करना है सही 


बता दें कि इस प्रक्रिया में ब्रेस्ट में बने मिल्क लोब्यूल के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाती है, यानी जो महिलाएं आगे जाकर बच्चों को जन्म देती हैं उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.  

कितना आता है खर्च (Breast Implant Expenditure) 
यह एक महंगी सर्जरी प्रोसेस है और भारत में इसके लिए आपको ₹60000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसके लिए महिलाओं के शरीर और जरूरत के हिसाब से उनकी बॉडी में सिलिकॉन जेली का इंप्लांटेशन किया जाता है, जो कि 150ml से लेकर 450ml तक मिलता है और हर सिटिंग में थोड़ी-थोड़ी सिलिकॉन जेली ब्रेस्ट में इंप्लांट की जाती है. इसके अलावा यह इंप्लांट आमतौर पर 8 से 10 साल तक चलता है.

इन जोखिमों का कर सकते हैं सामना 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह प्रोसेस वैसे तो सेफ और काफी ज्यादा सिक्योर होती है. लेकिन कई मामलों में सर्जरी के दौरान संक्रमण, सूजन या फिर ब्लीडिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में शुरुआती स्टेज में आपको ब्रेस्ट में दर्द, ब्रेस्ट के आकार में बदलाव, ब्रेस्ट का मोटा होना जैसी अन्य  सामान्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Breast Implant Breast Implant Procedure Breast Reduction Breast Implant Expenditure Urfi Javed Urfi Javed Breast Implant